मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे जांच की सुविधा, समय पर मिल रही रिपोर्ट
-फोटो-5 : सेंट्रल पैथोलॉजी में जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कतार में लगे रोगी। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एव
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के सेंट्रल पैथोलॉजी में बुधवार से 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की सुविधा शुरु हो गई। इस सुविधा को बेहतर करने के लिए विभाग में प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सेंट्रल पैथोलॉजी के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महादेव मंडल ने बताया कि विभाग के निर्देश के बाद यहां 24 घंटे जांच की सुविधा शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यहां अभी कर्मियों की संख्या बढ़ी नहीं मगर इसी कर्मी को अलग-अलग शिफ्ट में तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि अभी निर्देश के आलोक में सुविधा शुरु कर दी गई है। सुविधा को बेहतर करने की दिशा में प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। इससे रोगी को अब ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां आउटडोर के रोगी को पहले जांच की सुविधा समय पर मिल जाती थी। अब इमरजेंसी के रोगी को भी जांच की सुविधा समय पर मिलने लगेगी। इसके लिए रोगी को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि जांच के लिए जरूरी मशीन की सुविधा अलग से भी है ताकि किसी तरह की दिक्कत होने की स्थिति में जांच का काम प्रभावित नहीं हो सके। इससे रोगी को समय पर जांच रिपोर्ट भी मिल जाती है। यह सुविधा और बेहतर हो जायगी जब पैथोलॉजी जांच की सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित स्थायी भवन में शिफ्ट हो जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी यहां ठंड के समय में भी 400 के लगभग रोगी को जांच की सुविधा मिल रही है। गर्मी के दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।