Hindi NewsBihar NewsPurnia News20 lakh fines in four days for violating traffic rules

नियम तोड़कर वाहन परिचालन पर चार दिनों में 20 लाख का चालान

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नियम तोड़कर वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर में गुरूवार से पहले चार दिनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 26 July 2024 02:30 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नियम तोड़कर वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर में गुरूवार से पहले चार दिनों में 20 लाख रूपये का चालान काटा गया है। इनमें अधिकांश चालान बाइकर्सों से किया गया है। एक सप्ताह में एक हजार बाइकर्स पर फाइन कटा है। अकेले शनिवार को शहर के आरएन साह चौक पर 400 बाइक पर 5 लाख 36 हजार का चालान काटा गया। इसके अलावा पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस ने 150 ई- रिक्शा एवं कुछ बाइकों से छह लाख रूपये से ऊपर का फाइन किया गया।
....इन स्थानों पर चला है अभियान:

शहर के थाना चौक, कटिहार मोड़, रजनी चौक, आरएन साह चौक एवं गिरजा चौक पर चलाए अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने रूल तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की है। काटे गए चालान में अधिकांश बिना हेलमेट के बाइक ड्राइव के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाइक पर ट्रिपल लोड, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक व ई- रिक्शा चलाने, बाइक ड्राइव के दौरान मोबाइल प्रयोग करने एवं जहां- तहां वाहन खड़ा कर मटर गश्ती करने वालों की जमकर खबर ली गई है।

.....कट रहा है ई-चालान:

जितने भी चालान काटा गए, उनमे अधिकांश ई-चालान थे। ई-चालान के लिए गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर का प्रयोग किया गया है। मसलन रजिस्ट्रेशन में दर्ज मोबाइल नम्बर पर चालान का मैसेज जा रहा है। बता दें कि बिना डीएल वाहन चलाने पर 5 हजार, बिना हेलमेट के बाइक ड्राइव तथा ट्रिपल लोडेड बाइक चलाने पर एक- एक हजार, अनधिकृत स्थानों पर वाहन पार्किंग पर पांच हजार, वाहन चलान के दौरान मोबाइल फोन प्रयोग करने पर पांच हजार के जुर्माना का प्रावधान है। ऐसे में बिना आवश्यक कागजातों एवं ट्रैफिक रूल फाॅलो किए शहर में चलाने वाले पर जमकर कार्रवाई का डंडा घूम रहा है।

......बोले अधिकारी:

अभी शहर में लगातार अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ग्रामीण इलाके में औचक अभियान चलाएगी।

- कौशल किशोर कमल, ट्रैफिक डीएसपी, पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें