Land Survey: नीतीश सरकार ने जल्दबाजी में लिया फैसला, सर्वे के नाम पर लूट; पप्पू यादव के गंभीर आरोप
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य भर में चल रहे जमीन के सर्वे के फैसले पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। पप्पू यादव ने जमीन सर्वे में हो रही गड़बड़ियों और परेशानियां को रेखांकित करते हुए सरकार से यह अपील की है।
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे का काम जारी है। इस बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस पर गंभीर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि यह नीतीश कुमार की सरकार द्वारा जल्दबाजी में लिया गया फैसला है जिसपर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सर्वे के नाम पर जमीन धारकों को ना सिर्फ परेशान किया जा रहा है बल्कि कागजात जुटाने के बहाने लूट मची है। पप्पू यादव इन दिनों सर्वे से किसानों और जमीन वालों को हो रही समस्याओं को लेकर जागरुक हैं और अक्सर अंचल कार्यालयों में दौरा करते रहते हैं।न
पूर्णिया के अर्जुन भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पप्पू यादव जमीन सर्वे और बिजली विभाग की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए। पूर्णिया सांसद ने कहा कि भूमि सर्वे में पूरे बिहार के लोग परेशान हैं। कागजात की तलाश में लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। वहां तैनात कर्मी भोले भाले लोगों से ठगी कर रहे हैं। दस्तावेज दिलाने के लिए मोटी रकम ली जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर उद्योगपतियों द्वारा सरकार के माध्यम से आम जनों के आर्थिक शोषण का जरिया बन गया है। इससे गरीबों से बिजली बिल के नाम पर वसूली हो रही है।
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य भर में चल रहे जमीन के सर्वे के फैसले पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। पप्पू यादव ने जमीन सर्वे में हो रही गड़बड़ियों और परेशानियां को रेखांकित करते हुए सरकार से अपील की है कि वह अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करें, क्योंकि जिस तरह से जमीन सर्वे के कार्यों को किया जा रहा है उससे परिवार और समाज में झगड़ा बढ़ने लगा है। यह सही नहीं है। आखिर जमीन सर्वे के मामले में इतनी जल्दबाजी क्यों? वैसे भी जब भारत सरकार एक बार सर्वे कर चुकी है तो बिहार सरकार इतनी जल्दबाजी में सर्व क्यों कर रही है?
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि सर्वे के नाम पर ब्लॉक में दुकान खुल गई है। पंचायत से लेकर सर्वेएर तक सभी लूटने में लगे हुए हैं। इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। सांसद ने कहा कि स्मार्ट मीटर से लोगों में खौफ है। देश की सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पहले ही एयरपोर्ट, रेलवे, एजुकेशन, हेल्थ को प्राइवेट कर चुकी है लेकिन अब बात आम आदमी के सवालों से जुड़ी बिजली की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।