Hindi Newsबिहार न्यूज़Punouradham will be connected to Ram Janaki Marg 6 km long road will built Nitish Kumar had written a letter to the PM

राम जानकी मार्ग से जुड़ेगा पुनौराधाम, 6 किमी लंबी सड़क बनेगी, प्रधानमंत्री को नीतीश कुमार ने लिखा था पत्र

अयोध्या से सीतामढ़ी होते हुए बनने वाली रामजानकी सड़क का जुड़ाव अब पुनौराधाम से होगा। जो 6 किमी लंबी होगी। राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। केंद्र सरकार के प्रस्ताव के बाद डीपीआर बनेगा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 Oct 2024 10:19 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या से सीतामढ़ी होते हुए भिट्ठामोड़ (नेपाल सीमा) तक बनने वाली रामजानकी सड़क का जुड़ाव अब पुनौराधाम से होगा। इसके लिए छह किलोमीटर का स्पर बनेगा। राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की ओर से इसी सप्ताह विचार किया जाना है। इसके बाद इसकी डीपीआर बनेगी।

बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामजानकी मार्ग में तेजी लाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था। इसके बाद सरकार के स्तर पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। उसी बैठक में यह तय हुआ कि पुनौराधाम को जोड़ने के लिए एक स्पर का निर्माण किया जाए।

अभी सीतामढ़ी शहर से पुनौराधाम के बीच लगभग पांच किलोमीटर लंबी सड़क है, जो आबादी के बीच से होकर गुजरती है। लोगों की सुविधा के लिए विभाग ने कुछ नई और बाकी पुरानी सड़क का निर्माण करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सीतामढ़ी शहर से पुनौराधाम के बीच छह किलोमीटर स्पर का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:नीतीश ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अयोध्या से सीतामढ़ी तक राम जानकी मार्ग की मांग

अयोध्या से सीतामढ़ी होते हुए भिट्ठामोड़ (नेपाल सीमा) तक बनने वाली रामजानकी सड़क का जुड़ाव अब पुनौराधाम से होगा। इसके लिए छह किलोमीटर का स्पर बनेगा। राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की ओर से इसी सप्ताह विचार किया जाना है। इसके बाद इसकी डीपीआर बनेगी।

बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामजानकी मार्ग में तेजी लाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था। इसके बाद सरकार के स्तर पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। उसी बैठक में यह तय हुआ कि पुनौराधाम को जोड़ने के लिए एक स्पर का निर्माण किया जाए।

अभी सीतामढ़ी शहर से पुनौराधाम के बीच लगभग पांच किलोमीटर लंबी सड़क है, जो आबादी के बीच से होकर गुजरती है। लोगों की सुविधा के लिए विभाग ने कुछ नई और बाकी पुरानी सड़क का निर्माण करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सीतामढ़ी शहर से पुनौराधाम के बीच छह किलोमीटर स्पर का निर्माण किया जाएगा। 

|#+|

राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के डीजी के स्तर पर इसी सप्ताह समीक्षा बैठक होनी है। इसके बाद मंत्रालय के सचिव के स्तर पर एलाइनमेंट की मंजूरी ली जाएगी। इसके साथ ही पुनौराधाम को जोड़ने के लिए स्पर निर्माण का मामला फाइनल हो जाएगा। तब डीपीआर बनाई जाएगी।

अयोध्या से उत्तरप्रदेश के देविरया होते भीठा मोड़ तक बनने वाली इस सड़क की लंबाई लगभग 450 किलोमीटर है। बिहार में सीवान के मेहरौना में यह सड़क प्रवेश करेगी। मेहरौना से सारण जिले के मशरक से गंडक नदी पर सत्तर घाट पर बनने वाले चार लेन पुल होते हुए यह सड़क मोतिहारी जिले के मेहसी में पहुंचेगी। मेहसी से यह सड़क शिवहर होते हुए सीतामढ़ी में प्रवेश करेगी और जनकपुर से पहले भीठा मोड़ में समाप्त हो जाएगी। 

बिहार में कुल 243 किमी सड़क का निर्माण होगा। राम-जानकी पथ में सीवान जिले के दो स्टेट हाइवे को शामिल किया गया है। एसएच-47 गोपालगंज मोड़ से लेकर मेहरौना तक और एसएच-73 वैशाखी से लेकर बाइसकट्ठा गांव तक 72 किलोमीटर का सड़क क्षेत्र जिले की परिधि में आएगा।

52 किमी लम्‍बे सीवान-मसरख पथांश को ही 4-लेन सड़क में विकसित करने हेतु भू-अर्जन किया गया है। शेष 31 किमी लम्‍बे राजापटटी -फैजुल्‍लापुर (8 किमी) एवं केसरिया-चकिया (23 किमी) पथांश को विकसित करने के लिए भी जमीन अधिग्रहण हो चुका है। मेहरौना-सीवान-मशरख के बीच एजेंसी को काम दे दिया गया है। जबकि मशरख से चकिया-शिवहर-सीतामढ़ी-भीठा मोड़ की डीपीआर बनाई जा रही है।

यह होगा रूट

सड़क लंबाई लागत राशि

मेहरौना-सीवान 40 किमी 1254 करोड़

सीवान-मशरख 52 किमी 1351 करोड़

मशरख-चकिया 48 किमी 1450 करोड़

चकिया-भीठामोड़ 103 किमी 2100 करोड़

अगला लेखऐप पर पढ़ें