फेल हो गया प्रशांत किशोर का चुनाव प्रबंधन, तरारी में कैंडिडेट बदलेगी जन सुराज, एसके सिंह कहां फंसे?
- राजनीतिक दलों और नेताओं के लिए चुनावी रणनीति बनाने के उस्ताद रहे प्रशांत किशोर का चुनाव प्रबंधन जन सुराज पार्टी की पहली परीक्षा में फेल हो गया। प्रशांत किशोर ने तरारी से रिटायर्ड उप सेना प्रमुख एसके सिंह को टिकट दिया था लेकिन अब कैंडिडेट बदलने की घोषणा करनी पड़ी है।
चुनावी रणनीतिकार के तौर पर देश भर में शोहरत बटोरने वाले वाले प्रशांत किशोर का चुनाव प्रबंधन जन सुराज पार्टी की पहली चुनावी परीक्षा में फेल हो गया। प्रशांत किशोर ने भोजपुर की तरारी विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय सेना के रिटायर्ड उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल श्रीकृष्ण सिंह को जन सुराज पार्टी का कैंडिडेट बनाया था। एसके सिंह बिहार के वोटर ही नहीं हैं इसलिए बिहार में चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। जन सुराज पार्टी ने सोमवार को कहा है कि वो तरारी में उम्मीदवार बदलेगी। पार्टी ने बताया है कि प्रशांत किशोर मंगलवार को आरा में नए कैंडिडेट के नाम का ऐलान करेंगे। प्रशांत किशोर हर सभा में कहते रहे हैं आप सही कैंडिडेट दीजिए और उसे चुनाव लड़ाने और जिताने की चिंता उन पर छोड़ दीजिए।
भोजपुर के करथ गांव के रहने वाले एसके सिंह का नाम वहां की वोटर लिस्ट में नहीं है। सूत्रों का कहना है कि सिंह दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और वहां की मतदाता सूची में ही उनका नाम दर्ज है। चुनाव नियमों के मुताबिक विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी का उस राज्य का मतदाता होना अनिवार्य है। एसके सिंह को कैंडिडेट बनाकर भी नहीं लड़ा पाना प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के चुनाव प्रबंधन पर बड़ा सवाल बन गया है। एसके सिंह तरारी में प्रचार करने उतर चुके थे। सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशांत किशोर ने बिना बैकग्राउंड चेक कराए एसके सिंह को कैंडिडेट बनाने की घोषणा कर दी।
बिहार उपचुनाव में तरारी सीट से लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह जन सुराज के उम्मीदवार, पीके की मौजूदगी में ऐलान
प्रशांत किशोर और उनकी नई-नवेली जन सुराज पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने तरारी, बेलगांज, इमामगंज और रामगढ़ सीट के लिए उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया था। चार सीट के कैंडिडेट सेलेक्शन में ही पार्टी की व्यवस्था की पोल खुल गई जिसकी वजह से उसे पुराना नाम वापस लेकर अब नया नाम सामने रखना होगा। प्रशांत ने दावा किया था कि नवंबर के उपचुनाव में सेटल करेंगे और 2025 में मुक्कमल करेंगे।
तरारी से विशाल प्रशांत, रामगढ़ से अशोक सिंह; बिहार उपचुनाव के लिए बीजेपी के कैंडिडेट घोषित
तरारी सीट पर सीपीआई-एमएल के नेता सुदामा प्रसाद के विधानसभा से इस्तीफे के कारण चुनाव हो रहा है जो लोकसभा चुनाव 2024 में आरा से बीजेपी नेता और केंद्र में मंत्री रहे आरके सिंह को हराकर संसद पहुंचे हैं। एनडीए कैंप से भाजपा ने बाहुबली विधायक रहे नरेंद्र पांडेय उर्फ सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को टिकट दिया है। महागठबंधन की तरफ से भाकपा-माले ने राजू यादव को उम्मीदवार बनाया है जो आरा लोकसभा से लगातार दो चुनाव हार गए थे तब पार्टी ने इस बार सुदामा को लड़ाया।