Hindi Newsबिहार न्यूज़Police is beating students government is hiding corruption Rahul Gandhi met BPSC candidates made this promise

छात्रों को पीट रही, भ्रष्टाचार छिपा रही सरकार; राहुल गांधी ने BPSC कैंडिडेट्स से बात का वीडियो दिखाया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीते कई दिनों से बीपीएससी री एग्जाम की मांग कर रहे छात्रों से मुलाकात का वीडियो जारी किया है। जिसमें वो छात्रों की समस्याएं सुनते नजर आ रहे हैं। उन्होने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही है। इस दौरान नीतीश सरकार को भी घेरा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 21 Jan 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को पीट रही, भ्रष्टाचार छिपा रही सरकार; राहुल गांधी ने BPSC कैंडिडेट्स से बात का वीडियो दिखाया

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। राहुल गांधी ने वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि देखिए, पटना में बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों ने मुझे क्या बताया- क्रिमिनल्स को गिरफ़्तार करने की जगह पुलिस छात्रों को पीट रही है और सरकार का फोकस सिर्फ़ भ्रष्टाचार के घिनौने खेल को छुपाने पर है।

छात्रों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने ये वादा किया, कि वो इस मामले को संसद में उठाएंगे। वहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों ने बताया कि कई अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र ही नहीं मिला। साथ ही आरोप लगाया कि परीक्षा के दौरान ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक हो गया था। छात्रों ने कहा कि बीपीएससी पेपर लीक नहीं होने की बात कहती है। परीक्षा के अगले ही दिन 2 लोगों को पकड़ा गया। जिनके पास प्रश्न पत्र के बंडल मिले थे

ये भी पढ़ें:CM नीतीश से मिलने की जिद पर अड़े छात्र; अचानक JDU दफ्तर पहुंते BPSC अभ्यर्थी

छात्रों ने राहुल को बताया कि बड़ा घोटाला हुआ है, हमारी मांग है कि दोबारा परीक्षा हो। वहीं राहुल गांधी ने छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं मिलने पर भी सवाल पूछा। जिस पर छात्रों ने कहा कि बिहार में पेपर लीक का रैकेट चल रहा है। इससे पहले भी कई परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द हुईं थी।

ये भी पढ़ें:जाति गणना की रिपोर्ट पर अमल नहीं हुआ, तो राहुल ने फेक बताया; कांग्रेस की सफाई

छात्रों ने राहुल गांधी से गर्दनीबाग आने और संसद पर इस मुद्दे को उठाने की बात कही। आपको बता दें इससे पहले जब 18 जनवरी को राहुल गांधी एक दिन के बिहार दौरे पर आए थे। तो उन्होने गर्दनीबाग में आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाकात की थी। धरने में खुद भी बैठकर छात्रों का समर्थन किया था। आपको बता दें बिहार महागठबंधन के सभी दल आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें