Hindi Newsबिहार न्यूज़police caught two people in Tanishq Showroom Loot patna kankarbagh colony morh

तनिष्क शोरूम लूटकांड में दो पकड़ाए, नालंदा से जुड़े तार; लाइनर की भी हुई पहचान

Tanishq Showroom Loot: लुटेरे मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। सिटी एसपी ईस्ट के मुताबिक सभी लुटेरे हथियार से लैस थे। वे करीब 1.40 मिनट तक शोरूम में रहे। पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 11 Nov 2024 06:52 AM
share Share
Follow Us on

Tanishq Showroom Loot: पटना के कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के पास रविवार शाम तनिष्क शोरूम में हुई लूट के मामले में स्थानीय अपराधियों की संलिप्तता सामने आ रही है। जिसके बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है। पुलिस की टीम नालंदा समेत अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ छापे मार रही है। घटना से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने लूटकांड में लाइनर की पहचान कर ली है।

डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पटना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस जल्द अपराधियों को दबोच लेगी।

1.40 मिनट शोरूम में रहे अपराधी

कंकड़बाग थाने के कॉलोनी मोड़ के पास स्थित तनिष्क शोरूम में रविवार शाम करीब सात बजे चार अपराधी ग्राहक के रूप में आए थे। अंदर घुसते ही उन्होंने हथियार निकालकर गार्ड पर तान दिया था। बाद में लुटेरे शोरूम में रखे हीरे के जेवरात और काउंटर से नकदी लूट ली थी। जब शोरूम के मैनेजर ने लूट का विरोध किया था तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इसमें कर्मी बाल-बाल बच गए थे।

हालांकि अपराधियों से हुई हाथापाई में मैनेजर चोटिल हो गए थे। बाद में लुटेरे मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। सिटी एसपी ईस्ट के मुताबिक सभी लुटेरे हथियार से लैस थे। वे करीब 1.40 मिनट तक शोरूम में रहे। पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। अपराधियों ने रुमाल से अपने चेहरों को ढंक रखा था।

वारदात में शामिल लुटेरों की उम्र 16 से 19 वर्ष के बीच

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। वारदात में शामिल लुटेरों की उम्र 16 से 19 वर्ष के बीच है। सभी अपराधी स्थानीय हो सकते हैं। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अन्य शहर की तरफ भाग गए। उनके तार नालंदा से जुड़ने के बाद पुलिस की एक टीम नालंदा रवाना हो गई है। वहां, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं, दूसरी टीम लुटेरे के छुपने के अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गिरोह के जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें