Hindi Newsबिहार न्यूज़Poisonous liquor took his life Stir due to suspicious death of two youths in Vaishali

वैशाली में दो युवकों की संदिग्ध मौत से हड़कंप, फूफा के श्राद्ध में हुए थे शामिल

  • वैशाली में दो युवकों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। एक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी थी। और फिर अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की वजह क्या है?

sandeep हिन्दुस्तान, वैशालीSat, 7 Sep 2024 07:59 PM
share Share

वैशाली जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव में शनिवार को कोलकाता से आए युवक समेत दो की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद कोहराम मच गया। एक मृत युवक खोरमपुर वार्ड संख्या 11 निवासी राजेंद्र महतो का 41 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार था, जबकि दूसरा मृत युवक बिदुपुर के पकौली गांव के कृष्णा सिंह का पुत्र नितेश कुमार था। तीसरे युवक नितेश के भाई विक्रम कुमार का पटना में इलाज चल रहा है।

घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। जितने लोग उतनी बातें। कुछ लोगों ने जहरीली शराब के सेवन की भी बात कही। हालांकि सच्चाई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पुलिस भी कुछ कहने से बचती रही। पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।

घटना के संबंध मृत युवकों के रिश्तेदारों से मिली जानकारी के अनुसार खोरमपुर निवासी सूर्यनारायण सिंह का निधन हो गया था। उनके निधन के उपरांत श्राद्ध कर्म में आयोजित भोज था। भोज के बाद कोलकाता से आए दोनों भाई और अन्य युवक ने पार्टी मनाई थी। पार्टी के बाद अहले सुबह तीनों की तबियत एक-एक कर खराब होती चली गई। खोरमपुर वार्ड संख्या 11 निवासी राजेंद्र महतो के 41 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार की शनिवार की सुबह ही मौत हो गई।

जबकि दूसरे युवक बिदुपुर के पकौली गांव के कृष्णा सिंह के पुत्र नितेश कुमार की मौत दोपहर बाद इलाज के दौरान हो गई। तीसरे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची चांदपुरा ओपी की पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

सदर अस्पताल पहुंचे गांव के लोगों ने बताया कि मृतक नितेश कुमार और इलाजरत विक्रम कुमार दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाई फूफा के निधन पर कोलकत्ता से न्योता में आए थे। वहीं दूसरा मृत युवक मोहन कुमार सूर्यनारायण सिंह के यहां गाड़ी चलाने का काम करता था। मृतक मोहन के दो पुत्र हैं। घटना के बाद पत्नी पूनम देवी के अलावा अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। 

घटना को लेकर लोगों में चर्चा है कि जहरीली पदार्थ पीने से उसकी मौत हो गई है, परंतु इस घटना की पुलिस प्रशासन की ओर से पुष्टि नहीं हो पाई है। रिश्तेदार और ग्रामीण भी कहते हैं कि कुछ कहना जल्दबाजी होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही तथ्यों का पता चल पाएगा, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चांदपुरा थाना की पुलिस ने खोरमपुर निवासी सोनू कुमार सिंह उर्फ फड्डू सिंह पर 33 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। सोनू सिंह खोरमपुर निवासी सूर्यनारायण सिंह का पुत्र है। सूर्यनारायण सिंह के श्राद्ध कर्म में आयोजित भोज के बाद ही पार्टी किए जाने की बात सामने आ रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें