Hindi Newsबिहार न्यूज़Pm narendra modi show green flag to vande bharat and bihar weather report

Bihar Top News: कब बिहार यात्रा पर निकलेंगे उपेंद्र कुशवाहा,कहां ट्रेन के इंजन में लगी आग; पढ़ें

Bihar Top News: इधर बिहार सरकार ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) और पद का दुरुपयोग कर अवैध कमाई करने के मामले में आईएएस अधिकारी संजीव हंस, पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत अन्य पर शिकंजा कस दिया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 15 Sep 2024 07:41 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Top News: बिहार के लिए आज का दिन कई मायनों में खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से टाटानगर-पटना, गया-हावड़ा, वाराणसी- देवघर और भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत सहित छह वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इधर बिहार सरकार ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) और पद का दुरुपयोग कर अवैध कमाई करने के मामले में आईएएस अधिकारी संजीव हंस, पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत अन्य पर शिकंजा कस दिया है। इनके खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर सकती है। इसके लिए राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है। बिहार में कैसा रहेगा आज का मौसम और राज्य में दिन भर की बड़ी हलचलों से आपको कराएंगे रूबरू।

पढ़ें: तेजस्वी यादव ने नीतीश पर लगाया जासूसी का आरोप

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सीएम नीतीश कुमार राजद की बैठकों में जासूसी करवा रहे हैं। मधुबनी में राजद नेता ने दावा किया कि राजद की बैठकों में CID और क्राइम ब्रांच के लोग पहुंच जा रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि उनकी जासूसी की जा सके। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ताज्जुब की बात है कि हम जहां भी मीटिंग कर रहे हैं….

खगड़िया में मिली महिला की लाश

खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के धर्मचक् गांव के पास रविवार को एनएच 31 किनारे पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। घटना किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बतायी गई। इधर मानसी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस शव की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि शव पहचान नहीं होने पर 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उपेंद्र कुशवाहा 25 सितंबर से बिहार यात्रा पर

रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा 25 सितंबर से बिहार यात्रा पर निकलेंगे। रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री कुशवाहा ने इसकी घोषणा की। वे पहले चरण में 29 सितंबर तक यात्रा करेंगे। इसके बाद के कार्यक्रम की घोषणा बाद में होगी। उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरूआत जहानाबाद के कुर्था से होगी।

पटना में राजद का प्रदर्शन

राजद के तत्वावधान में बिहार में बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ राजभवन मार्च का आयोजन किया गया। रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय से राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं का जत्था अलग अलग समूह बनाकर निकला और राजभवन मार्च में शामिल हुआ। मार्च में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने आयकर गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर के आगे बढ़ने से रोक दिया है। इस मार्च में प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव व विधायक रणविजय साहू, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, विधायक भाई वीरेंद्र, प्रदेश महासचिव ई अशोक यादव, नंदू यादव, निराला यादव, सहित अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

पढ़ें : कब से लग रहा सोनपुर मेला, इस बार टॉक शो-बाइक राइडिंग समेत यह चीजें होंगी खास

बिहार की राजधानी पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर सारण जिले के सोनपुर के हरिहर क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगने वाला विश्वविख्यात सोनपुर मेला का आयोजन 13 नवंबर से शुरू होगा। प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाला सोनपुर पशु मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है। यह मेला भले ही पशु मेला के नाम से विख्यात है लेकिन इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां सूई से लेकर अन्य सामान की खरीददारी की जा सकती है।

पढ़ें: PM ने बिहार को दी वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, कौन ट्रेन कहां से कब खुलेगी; जानें

बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के रांची में टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े।

पढ़ें: बच्चों को भूख से तड़पता देख मां ने खाया जहर, बोलीं - रोटी कहां से लाकर दें

जहर खाने की जानकारी वार्ड पार्षद ललन प्रसाद को भी दी गयी। इसके बाद बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक विजय चन्द झा ने गुहार लगायी। महिला को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज चल रहा है। जहां उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

पढ़ें: बिहार के इस जिले में कुत्ते का खौफ, 80 लोगों को काटा; टास्क फोर्स गठित

बिहार के मधुबनी जिले में शुक्रवार की शाम से पागल कुत्ता के आंतक से लोग दहशत में है। कोई अन्य पालतू कुत्ते को देख कर भी लोग सहम जाते है। कही वही पागल कुत्ता तो नहीं है। इधर जयनगर में नगर पंचायत प्रशासन ने पागल कुत्ता को पकड़ने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है।

पढ़ें: पत्नी को ढूंढने निकले युवक की पियक्कड़ों ने काट ली 4 अंगुलियां  

बिहार में एक युवक की अंगुलियां काट लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामला सिवान जिले का है। बताया जा रहा है कि कुछ पियक्कड़ों ने इस युवक की अंगुलियां काट ली हैं। दरअसल यह युवक अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए निकला था। जिले के फुलवरिया में हुई इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है।

पढ़ें: बालू खनन पर झारखंड की आपत्ति के बाद बैकफुट पर बिहार सरकार, पैसे भी लौटाने होंगे

भागलपुर के गेरुआ घाट से बालू निकालने के मामले में झारखंड की आपत्ति के बाद बिहार सरकार बैकफुट पर आ गई है। दोनों राज्यों के अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (सिया) ने खनन एवं भूतत्व विभाग को संशोधित डीएसआर (डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट) के आधार पर झारखंड क्षेत्र में 12 हेक्टेयर में बालू खनन नहीं करने का निर्देश दिया है। सिया की रिपोर्ट के बाद बंदोबस्तधारी ने जमा हुई राशि वापस मांगी है। जिसको लेकर विभाग में खलबली मची हुई है। मुख्यालय राजस्व के नुकसान से चिंतित है, साथ ही डीएसआर बनाने में हुई गड़बड़ी के कारणों को ढूंढ़ रहा है।

पढ़ें : सियार का खौफ! स्कूल नहीं जा रहे बच्चे, लीची वैज्ञानिकों में भी हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सियार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के मुशहरी और कुढ़नी प्रखंड की तीन पंचायतों के एक दर्जन से अधिक गांवों में सियार के आतंक से शाम 6 बजे के बाद लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं। माधोपुर सुस्ता पंचायत के मोहम्मदपुर मुबारक में शनिवार की रात एक सियार मृत पाये गये, जिसकी तस्वीर वायरल होने लगी।

पढ़ें : बिहार के इस जिले में पहली बार हुई ग्रामीण SP की तैनाती, इस अधिकारी को जिम्मेदारी

अग्निशमन विभाग के अपर निदेशक 2016 बैच के आईपीएस विद्या सागर को मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। इनकी पोस्टिंग से अब ग्रामीण इलाके के थानों में त्वरित कार्रवाई होगी।

पढ़ें : बिहार को 4 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, कहां से कितने बजे खुलेगी ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को टाटानगर-पटना सहित बिहार को चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। वे वर्चुअल माध्यम से टाटानगर-पटना, गया-हावड़ा, वाराणसी- देवघर और भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत सहित छह वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तीन वंदे भारत का लाभ सीधे तौर पर बिहार के यात्रियों को मिलेगा। गया में वाराणसी-देवघर वंदे भारत का ठहराव दिया गया है।

पढ़ें : किसान रहें सावधान, पूरे बिहार में झमाझम बारिश, इन नदियों का बढ़ेगा जलस्तर

बिहार में मानसून की गतिविधि एवं वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने और बादल के नीचे होने के कारण राज्य के कुछ जिलों में वज्रपातकी प्रबल आशंका है। ऐसी स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। गंडक, बागमती, पुनपुन, सोन आदि नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की प्रबल आशंका है। निचले क्षेत्रों में जलजमाव हो सकता है।

पढ़ें : पटना के 20 इलाकों में डेंगू फैलाने वाले मच्छर, PMCH और NMCH में भी लार्वा

पटना के कंकड़बाग अंचल के महात्मा गांधीनगर, भूतनाथ रोड, भागवतनगर, रामकृष्णानगर, अजीमाबाद अंचल की विस्कोमान कॉलोनी, तुलसी मंडी, बड़ी पहाड़ी, आलमगंज, बांकीपुर अंचल के कस्तूरबानगर, केला मंडी, मुसल्लहपुर हाट, महेंद्रू, नूतन राजधानी अंचल के मीठापुर, जनता रोड, आयकर गोलंबर के आसपास के इलाके, पाटलिपुत्र अंचल के जगदेव पथ और आशियाना मोड़ तथा पटना सिटी अंचल की झुनझुनवाला लेन, बेगमपुर और झावगंज में काफी मात्रा में लार्वा मिले हैं। बाजार समिति में भी डेंगू के मच्छर होने की आशंका जताई गई है।

बिहार में बदले गए SP

राज्य सरकार ने शनिवार शाम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें से पांच पटना में ग्रामीण, यातायात पुलिस अधीक्षक तथा सिटी एसपी के रूप में तैनात किये गये हैं। अपराजित को पटना का नया यातायात एसपी और विश्वजीत दयाल को पटना का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है। शुभांक मिश्र को पटना का सिटी एसपी (पूर्वी), स्वीटी सहरावत को सिटी एसपी (मध्य) एवं सरथ आरएस को सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया है। गृह विभाग के अनुसार पटना ग्रामीण एसपी बनाए गए विश्वजीत दयाल फिलवक्त प्रशिक्षण में हैं। उनके प्रशिक्षण से लौटने तक पटना के पुलिस अधीक्षक, प्रशासन सतीश कुमार को ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शनिवार को गृह विभाग ने सभी 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की।

आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर कसा शिकंजा

राज्य सरकार ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) और पद का दुरुपयोग कर अवैध कमाई करने के मामले में आईएएस अधिकारी संजीव हंस, पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत अन्य पर शिकंजा कस दिया है। इनके खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर सकती है। इसके लिए राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है। जांच एजेंसी सूत्रों के अनुसार एफआईआर में संजीव हंस एवं उनकी पत्नी, संजीव हंस के पिता, पूर्व विधायक गुलाब यादव, उनकी पत्नी विधान पार्षद अंबिका गुलाब यादव, बेटी बिन्दु गुलाब यादव तथा सुनील सिन्हा समेत 14 से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया जा रहा है।

इन सभी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट), भारत न्याय संहिता समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत आरोप गठित किया गया है। बताया जा रहा है कि एफआईआर में उस वकील महिला का भी नाम है, जिनके बयान पर संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ था।

पढ़ें: पहले शराब का नशा फिर महिला डांसरों से गंदी हरकत, पटना की बर्थडे पार्टी में कांड

पटना की एक बर्थ-डे पार्टी में पहले शराब छलकी और नशा परवान पर चढ़ने के बाद नाच कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान नशे में धुत युवकों ने नर्तकी से छेड़खानी की। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वाक्या एजी कॉलोनी स्थित एक मकान में शुक्रवार देर रात दो बजे हुआ। नशे में धुत युवकों ने नर्तकियों को बंधक बना लिया था।

पढ़ें : बिहार में टॉयलेट स्कैम, चहेते ठेकेदारों को मौका, NTPC के AGM पर शिकंजा

बिहार में टॉयलेट स्कैम सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, एनटीपीसी के सीएसआर फंड से औरंगाबाद, अरवल, रोहतास और जहानाबाद में शौचालय निर्माण किया गया था। इस निर्माण में लगभग 230 करोड़ की राशि खर्च दिखायी गई, लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं हुआ है। कई स्थानों पर जहां शौचालय निर्माण का उल्लेख किया गया है, वहां कोई शौचालय नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें