Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Narendra Modi grand welcome at Purnea airport 32 BJP leaders will receive him

पीएम मोदी का पूर्णिया एयरपोर्ट पर होगा भव्य स्वागत, 32 भाजपा नेता करेंगे अगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को बिहार दौरे के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। सीमांचल के 32 बीजेपी नेता उनकी अगवानी करेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान टीम, पूर्णियाSun, 23 Feb 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी का पूर्णिया एयरपोर्ट पर होगा भव्य स्वागत, 32 भाजपा नेता करेंगे अगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह सोमवार को विशेष विमान से नई दिल्ली से सीधे पूर्णिया स्थित चुनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। दोपहर 1.25 में उनका आगमन होगा। पांच मिनट बाद वह भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। 2 बजकर 10 मिनट पर पीएम भागलपुर पहुंचेंगे। शाम 4 बजकर 17 मिनट पर वह वापस पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आने-जाने के क्रम में प्रधानमंत्री 10 मिनट हवाई अड्डा पर रुकेंगे। पूर्णिया आने पर सीमांचल के चारों जिलों के 32 टकसाली भाजपा नेताओं की ओर से हवाई अड्डा पर ही उनका अभिवादन किया जाएगा। इन नेताओं की सूची पीएमओ से भेजी गई है।

पीएम के आने से पहले बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार भी पूर्णिया पहुंच चुके हैं। पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के अलावा पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले एनडीए नेता व कार्यकर्ता के अलावा हजारों किसानों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया जा रहा है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं एसपी कार्तिकेय के शर्मा पीएम के ट्रांजिट विजिट को लेकर लगातार मुस्तैद हैं।

44 जगहों पर अधिकारियों की रहेगी नजर :

सोमवार को भागलपुर में कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया के चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्रांजिट विजिट निर्धारित है। इसके लिए चुनापुर से लेकर जिला मुख्यालय तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनापुर से लेकर शहर के 44 स्थानों पर अधिकारियों की नजर रहेगी। जबकि आधा दर्जन रूटों पर दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों की नो इंट्री लगी रहेगी। हालांकि पीएम का विशेष विमान चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर लैंड करेगा और फिर वे यहीं से भागलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। परन्तु आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एहतियातन यह व्यवस्था की गई है। पीएम के ट्रांजिट परिभ्रमण को लेकर तैयार रूट प्लान के साथ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी कर दी है।

ये भी पढ़ें:पीएम की रैली के लिए सजा भागलपुर का हवाई अड्डा मैदान, कृषि उत्पादों के लगे स्टॉल

दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक वाहनों की नो एंट्री :

निर्धरित समय तक बनमनखी से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बनभाग तक ही होगा। इसके बाद शहर में इन वाहनों की नो इंट्री रहेगी। इसके अलावा काझा से शहर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही बनमनखी से थाना चौक एवं बाइपास जाने वाली सड़क, बनभाग से मधुबनी बाजार, गिरजा चौक, फोर्ड कम्पनी चौक एवं लाइन बाजार जाने वाली सड़क, आरएन साह चौक से लाइन बाजार जाने वाली सड़क, पंचमुखी मंदिर से लाइन बाजार जाने वाली सड़क तथा मरंगा चौक से हरदा जाने वाले एनएच पर निर्धारित समयावधि तक वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित किया गया है। यातायात डीएसपी कौशल किशोर कमल ने कहा कि इस दौरान वैकल्पिक रूटों से लोग यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने इस दौरान आमजनों से सहयोग की अपीलकीहै।

अगला लेखऐप पर पढ़ें