Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Pitru Paksh Mela in Gaya Bihar Shraddh Tarpan Vishnupad Mandir Falgu river

Pitru Paksh Mela: मोक्षधाम में आज से त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध शुरू, किस तिथि को किस वेदी पर तर्पण फलदायक?

पिंडदानियों के स्वागत के लिए जिला प्रशासन, विष्णुपद से लेकर गयापाल तक तैयार हैं। श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल व सचिव गजाधर लाल पाठक ने बताया कि विष्णुपद मंदिर में इस बार सुरक्षा व सुविधा पर विशेष ध्यान रहेगा। पिंडदानियों का आना शुरू हो गया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, गयाTue, 17 Sep 2024 07:43 AM
share Share

Pitru Paksh Mela 2024: मोक्षनगरी गयाजी में आज मंगलवार से पितृ पक्ष संस्कार पिंडदान  शुरू हो गया है। बुधवार से भाद्रपद पूर्मिमा से तर्पण शुरू होगा। फल्गु और देवघाट पर पिंडदान के लिए तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। अहले सुबह से तीर्थयात्रियों का जत्था मोक्षदायिनी पहुंचेगा। सोमवार से ही फल्गु के दोनों तट लबालब भरे हैं। रबर डैम के बाद लगातार तीसरे साल पिंडदानियों को स्नान व तर्पण करने में काफी सुविधा होगी।

गयापाल महेश लाल गुपुत ने बताया कि इस बार पितृपक्ष में दो तिथि एक दिन (पूर्णिमा व प्रतिपदा) रहने के कारण संभावना है कि बुधवार को ही फल्गु के बाद तीर्थयात्री प्रेतशिला,ब्रह्मकुंड, रामशिला, रामकुंड आदि वेदियों पर पिंडदान करेंगे। कुछ लोग बुधवार को भी प्रेतशिला का विधान करेंगे।

पिंडदानियों के स्वागत के लिए विष्णुपद से लेकर गयापाल तैयार पिंडदानियों के स्वागत के लिए जिला प्रशासन, विष्णुपद से लेकर गयापाल तक तैयार हैं। श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल व सचिव गजाधर लाल पाठक ने बताया कि विष्णुपद मंदिर में इस बार सुरक्षा व सुविधा पर विशेष ध्यान रहेगा। पिंडदानियों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को पुनपुन घाट या गोदावरी से त्रिपाक्षिक पिंडदान की शुरुआत करेंगे।

गयाश्राद्ध के लिए तिथि और पिंडवेदियां

तारीख पिंडदान वाली वेदियां

17 सितंबर पुनपुन या गोदावरी श्राद्ध

18 सितंबर फल्गु श्राद्ध , प्रेतशिला, ब्रह्मकुंड, रामकुंड, रामशिला, कागबलि श्राद्ध

19 सितंबर उत्तरमानस, उदिची, कनखल, दक्षिण मानस, जिह्वालोल

20 सितंबर बोधगया के मातंगवापी, धर्मारण्य और सरस्वती

21 सितंबर ब्रह्मसत, कागवलि, आम्रसचेन

22 सितंबर विष्णुपद, रूद्रपद व ब्रह्मपद (सोलह वेदी)

23 सितंबर कार्तिकपद, दक्षिणाग्निपद ,गार्हपत्याग्निपद, सूर्यपद, आह्वीयाग्निपद

24 सितंबर चंद्रपद, गणेशपद, संध्याग्निपद, आवसंध्याग्नि पद, दधीचि

25 सितंबर कन्वपद, मतंगपद, क्रौंचपद, इंद्रपद, अगस्त्यपद, काश्यप पद

26 सितंबर सीताकुंड और रामगया

27 सितंबर गयासिर और गया कूप

28 सितंबर मुंडपृष्ठा, आदि गया, धौतपद

29 सितंबर भीमगया, गो प्रचार, गदालोल

30 सितंबर फल्गु में दूध तर्पण व पितृ दीपावली

01 अक्टूबर वैतरणी श्राद्ध, गौदान

02 अक्टूबर अक्षयवट, शैय्यादान, सुफल

03 अक्टूबर गायत्री घाट, मातामाह श्राद्ध

फल्गु से शुरू होकर अक्षयवट में सुफल के साथ होगा संपन्न

आचार्य नवीनचंद्र मिश्र वैदिक ने बताया कि इस बार पिंडदान की तिथि में अंतर है। पितृपक्ष पखवाड़ा 15 दिन के बजाए 14 दिन और त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध 17 दिन के बजाए 16 दिन का होगा। भादो पूर्णिमा व आश्विन कृष्णपक्ष पक्ष प्रतिपदा एक ही दिन 18 सितंबर को है। बताया कि 17 सितंबर (भाद्रपद चर्तुदर्शी) को पुनपुन का विधान है। गयाजी में पिंडदान 18 सितंबर फल्गु से शुरू होगा। इसी दिन फल्गु प्रेतशिला, ब्रह्मकुंड, रामकुंड, रामशिला, कागबलि श्राद्ध करेंगे।

बाइपास लेकर रबर डैम का क्षेत्र 16 सेक्टरों में नौ पंडाल

पितृपक्ष मेला का मुख्य क्षेत्र यानी विष्णुपद व फल्गु के घाट पर इस बार जिला प्रशासन की ओर से जबर्दस्त तैयारी है। सबसे बड़ी सुविधा पहली बार बाइपास से देवघाट तक पाथवे की मिलेगी। लगातार तीसरे साल रबर डैम का लाभ पिंडदानी उठाएंगे। रबर डैम से लेकर बाइपास तक के क्षेत्र को 16 सेक्टरों में बांटकर सुविधा से लेकर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। विष्णुपद मंदिर में श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अलावा जिला प्रशासन की भी व्यवस्था है। रबर डैम से लेकर बाइपास पुल तक नौ पंडाल बनाए गए हैं। इनमें दो भव्य। मेले के उद्घाटन, प्रवचन,भागवत कथा और अन्य कार्यक्रम के लिए विष्णुपद मंदिर के बाहर परिसर में भव्य पंडाल व मंच बनाया गया है। विष्णुपद से लेकर चांदचौरा तक रंगीन लाइटों से सजावट की गई। विष्णुपद का इलाका बैनर-पोस्टर से पट गया है। सड़क किनारे अस्थायी दुकानें खुलने लगी हैं।

गया जंक्शन सहित मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

बिहार भाजपा के वरीय नेता बिहार सरकार के सहकारिता सह वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सोमवार को गया जंक्शन परिसर सहित अक्षय वट, ब्रह्मसरोवर, वैतरणी,रामशिला सहित तीर्थयात्रियों के आने वाले प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। साथ ही साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बताया कि गया जंक्शन पर जरुरत पड़ने पर चलंत शौचालय की और भी व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों के सुविधा को देखते हुए राम सागर तालाब के निकट बुकिंग काउंटर की सुविधा के साथ गया जंक्शन पर भी टीवीएम मशीन की भी व्यवस्था की गई है। विकलांग एवं बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा 20 व्हील चेयर की व्यवस्था दी गई है। विश्व प्रसिद्ध मेले के अवसर पर रेलवे द्वारा पुनपुन वेदी जाने के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। प्रात 0615 में गया से पुनपुन के लिए प्रस्थान करेगी। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे द्वारा आरपीएफ एवं जीआरपी बल को भारी संख्या में तैनात किया गया है। इस मौके पर प्रेम सागर,विनय जयन,जितेंद्र ,धीरू ,अमित लोहानी,मुकेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें