नए पौधाों से सजेगा चिड़ियाघर, टॉय ट्रेन के लिए करना होगा इंतजार
- जेब्रा के जल्द होंगे दर्शन - जल उद्यान का कार्य भी हुआ पूरा
- जेब्रा के जल्द होंगे दर्शन - जल उद्यान का कार्य भी हुआ पूरा
- टॅाय ट्रेन शुरू होने में लगेगा समय
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
ठंड ने दस्तक दे दी है। संजय गांधी जैविक उद्यान ने सौंदर्यीकरण को लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। चिड़ियाघर के दोनों द्वारों को ठंड के मौसम वाले पौधों एवं खूबसूरत फूलों जैसे गेंदा, गुलदाउदी, सेलविनिया, पेटूनिया, पेपर फ्लावर, डेंथर्स आदि से सजाया जाएगा। चिड़ियाघर के निदेशक ने बताया कि जल उद्यान के रेनोवेशन का काम भी पूरा हो चुका है, जल्द ही वो भी शुरू हो जाएगा। काफी समय से यह जल उद्यान बंद पड़ा था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गोरिला की आकृति वाला सेल्फी प्वाइंट भी तैयार हो चुका है और कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। इसके साथ ही चिड़ियाघर में देखने के लिए पर्यटकों की सूचि में एक और चीज जुड़ जाएगी। संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक हेमंत पाटिल ने बताया कि पर्यटकों को लुभाने के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग,बिहार के मंत्री प्रेम कुमार जल्द ही जल उद्यान का उद्घाटन एवं जेब्रा का नामकरण तथा लोकार्पण करेंगे और फिर दर्शकों के लिए वे उपलब्ध होंगे। बता दें कि लगभग एक माह पूर्व वन्य प्राणि अदला बदली के तहत बानेरघट्टा जू से एक नर जेब्रा और संघाई हिरण को लाया गया था जिसके बाद से वे क्वारंटाइन में थे।
- टॉय ट्रेन के लिए करना होगा अभी और इंतजार
हेमंत पाटिल ने बताया कि टॉय ट्रेन के शुरू होने में अभी भी समय है। दर्शकों को उसके लिए अभी और इंतजार करना होगा। यह टॉय ट्रेन चिल्ड्रेन स्टेशन से शुरू होकर हाइना पिंजरे, जू हॉस्पीटल, आहार गोदाम, शेर, बाघ,भालू पिंजरे से हाते हुए पक्षी पिंजरे तक जाएगी। इस ट्रेन में चार बोगियां होंगी जिसके हर एक बोगी में 20 लोग बैठ सकेंगे। अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि टिकट के दामों पर अभी बाती नहीं हुई है, कॉस्ट एनालिसिस होने के बाद टिकट के दाम फाइनल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।