Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाYouth drowning in Ganga to bath in Maner

मनेर में गंगा में स्नान करने गया युवक डूबा

बुधवार को गंगा में डूबने से दो युवक की मौत हो गई। मनेर में दशकर्म के लिए गया एक युवक (23) की गंगा में स्नान के दौरान डूबने से जान चली गई, वहीं दानापुर में दियारा के हेतनघाट पर स्नान के दौरान ही 18...

हिन्दुस्तान टीम पटनाThu, 24 Aug 2017 12:54 AM
share Share

बुधवार को गंगा में डूबने से दो युवक की मौत हो गई। मनेर में दशकर्म के लिए गया एक युवक (23) की गंगा में स्नान के दौरान डूबने से जान चली गई, वहीं दानापुर में दियारा के हेतनघाट पर स्नान के दौरान ही 18 वर्षीय युवक गंगा की तेज धार में बह गया। शव को निकालने के लिए खोजबीन जारी है। मनेर में गोरैया स्थान गांव के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक (23) डूब गया। घटना की सूचना के बाद नदी में डूबे युवक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गौरेया स्थान नागा टोला गांव निवासी ललन राय का पुत्र करिया राय बुधवार को एक पड़ोसी के दशकर्म के लिए लोगों के साथ नजदीक के गंगा नदी घाट पर गया था। गंगा घाट से दशकर्म के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। जिसके बाद वह अकेले नदी में नहाने लगा। नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में डूबने लगा। युवक को डूबता हुआ देखकर आसपास में रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक युवक नदी के तेज धारा में बह गया और डूब गया। घटना की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ग्रामीण के मदद से नदी में डूबे युवक के शव की तलाश में जुटी है। इधर गांव के लोगों ने बताया कि नदी में डूबे युवक शादीशुदा है। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा में हेतनपुर घाट पर नहाने के दौरान एक युवक गंगा नदी में डूबा गया। हेतनपुर निवासी भवानी राय का पुत्र अजय कुमार (18) दोपहर में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। नहाने के दौरान नदी के तेज धारा में चला गया और देखते ही देखते ही डूब गया। अजय के डूबने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ घाट पर उमड़ पड़ी। सूचना पाकर सीओ महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, शाहपुर थानाध्यक्ष और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। शव को निकालने के लिए काफी खोजबीन की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें