Hindi NewsBihar NewsPatna NewsWoman Robbed After Meeting Fraudster from OLX Ad in Rajiv Nagar

ओएलएक्स पर विज्ञापन देख महिला को बुलाया और मोबाइल लेकर भागा बदमाश

राजीव नगर में एक महिला ने ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने का विज्ञापन दिया। एक बदमाश ने महिला को मंदिर के पास बुलाकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। पीड़िता निर्मला कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 9 Dec 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on
ओएलएक्स पर विज्ञापन देख महिला को बुलाया और मोबाइल लेकर भागा बदमाश

राजीव नगर इलाके में ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने का विज्ञापन देख बदमाश ने महिला को गली में बुलाया। बाद में वह मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़िता निर्मला कुमारी की शिकायत पर राजीव नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाश की पहचान में जुटी हुई है। निर्मला कुमारी परिवार के साथ राजीव नगर इलाके में रहती हैं। उन्होंने बीते दिनों अपना पुराना मोबाइल बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। इसके बाद एक शख्स ने सात दिसंबर की शाम उन्हें फोन किया। उसने खरीदने की इच्छा जता मोबाइल देखने आने को कहा। बदमाश महिला के घर पर ना जाकर उन्हें मोबाइल के साथ रोड संख्या 18 स्थित मंदिर के पास बुलाया। वहां आरोपित ने जांच के नाम पर पीड़िता से मोबाइल फोन ले लिया और तेजी से फरार हो गया। उस मोबाइल में दो सिम लगे हुए थे। बाद में निर्मला कुमारी ने घटना की शिकायत थाने में की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें