Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाWhite strip removed from some places on boring road

बोरिंग रोड पर कुछ जगहों से हटायी गई सफेद पट्टी

बोरिंग रोड में गलत तरीके से बनी पार्किंग पट्टी हटाई कुछ जगहों से हटा दी गई है। जबकि अब भी कई जगहों पर गलत पार्किंग का चिन्ह लगा है। वर्तमान की सफेद पट्टी को काले रंग से रंग दिया गया है। बोरिंग रोड...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSun, 18 June 2017 06:24 PM
share Share

बोरिंग रोड में गलत तरीके से बनी पार्किंग पट्टी हटाई कुछ जगहों से हटा दी गई है। जबकि अब भी कई जगहों पर गलत पार्किंग का चिन्ह लगा है। वर्तमान की सफेद पट्टी को काले रंग से रंग दिया गया है। बोरिंग रोड पर सफेद पट्टी बनाकर पार्किंग स्थल चिह्नित की गई थी। कई जगह सफेद पट्टी आधी सड़क से भी ज्यादा हिस्से पर बना दी गई है। इसका विरोध भी हुआ था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 16 जून के अंक में इस खामी को प्रमुखता से उजागर किया। जिसके बाद प्रशासन की नींद टूटी। इसके बाद आला अफसरों ने बोरिंग रोड का निरीक्षण किया और तत्काल इसे हटाने का निर्देश दिया है। स्थानीय लोगों की मानें तो अब भी बोरिंग रोड में कई जगहों पर पार्किंग के लिए सफेद पट्टी बनी हुई है जिसमें गाड़ियां लगती हैं। इस कारण हर रोज जाम लग रहा है। कम चौड़ी सड़क पर पार्किंग संभव नहीं बोरिंग रोड राजधानी का अति व्यस्त इलाका है। व्यावसायिक दृष्टकोण से भी यह महत्वपूर्ण है। बोरिंग रोड की सड़क कम चौड़ी है। लिहाजा अगर यहां पार्किंग हुई तो पिक आवर में जाम लगना तय है। लिहाजा प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि गाड़ियां बोरिंग रोड में लगकर किसी खाली जगह पर पार्क करायी जा सके। गाड़ी उठने पर होता है हंगामा गलत जगह पर गाड़ी पार्क करने के बाद अगर उसे क्रेन से उठाने की कार्रवाई पुलिस करती है तो स्थानीय दबंग हंगामा करते हैं। जबकि आम लोगों की मानें तो बोरिंग रोड में सड़क किनारे चार पहिए वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए वरना गाड़ियों को चलने की जगह नहीं मिलेगी। हंगामा किया तो एफआईआर यातायात एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि जाम बस्टर से गाड़ी उठने के बाद अगर किसी ने हंगामा या बवाल किया तो उस पर सीधे एफआईआर होगी। किसी की गाड़ी उठाने से पहले जाम बस्टर पर सवार पुलिसवाले उस वाहन की तस्वीर खींचेंगे। इससे यह साफ हो जाएगा कि गाड़ी नो पार्किंग जोन में थी या नहीं। इसके बाद ही कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें