सड़कों की सफेद पट्टी बेअसर, राहगीर परेशान, ट्रैफिक पुलिस बेपरवाह
टैग: राहगीरों को व्यथा पटना। वरीय संवाददाता राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में...
टैग: राहगीरों को व्यथा
पटना। वरीय संवाददाता
राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में कई प्रमुख सड़कों पर पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़कों पर जेब्रा क्रॉसिंग के साथ साथ सफेद पट्टी बनाई गई है। इसके बनाने का उद्देश्य है कि राहगीर आसानी से सड़क को पार कर सकें। राजधानी में जेब्रा क्रॉसिंग के पास थोड़ा बहुत राहगीर सिग्नल के कारण सड़क भले ही आसानी से पार कर ले रहे हैं, लेकिन जिन जगहों पर सिग्नल की व्यवस्था नहीं है, वहां राहगीरों की जान सांसत में है। स्थिति यह है कि पथ निर्माण सड़कों के निर्माण के समय सफेद पट्टी बनवा दे रहा है, लेकिन उन जगहों पर राहगीरों को सड़क पार कराने को लेकर ट्रैफिक पुलिस न तो दिलचस्पी लेती है और न ही पहल कर पा रही है। राजधानी में राजेंद्र नगर सब्जी मंडी के पुल के नीचे, हड़ताली मोड़, हाईकोर्ट मोड़, डाकबंगला मोड़, गांधी मैदान, डीएम आवास के सामने, विद्यापति मार्ग के समीप सोना मेडिकल के पास, बोरिंग रोड समेत सभी प्रमुख सड़कों में भीड़भाड़ की आबादी के लिए सफेद पट्टी व जेब्रा क्रॉसिंग बनाया गया है। लेकिन इन जगहों पर राहगीरों को सड़क पार करना बड़ी चुनौती है।
हिन्दुस्तान संवाददाता ने राहगीरों की इस व्यथा की पड़्ताल की। शाम के चार बजे राजेंद्र नगर सब्जी मंडी से कंकड़बाग मेन रोड क्रॉस करने के लिए दर्जनों लोग खड़े हैं। कई लोग डिवाइडर पर भी रूके हैं। वहीं, सड़क के उतर किनारे से भी लोग आ रहे हैं। सभी लोग डरे सहमे सड़क पार कर रहे हैं। पुल के नीचे पथ निर्माण के कनीय अभियंता के कार्यालय के सामने आधा दर्जन ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के साथ खउ़े हैं। इनकी नजर केवल गाड़ी पकउ़ने व चालान काटने में है। लोगों को सड़क पार करने में हो रही दिक्कतों से ये बेखबर हैं। यहां सफेद लाइन होने के बाद भी राहगीरों को देखकर गाड़ी चालक वाहन नहीं रोक रहे हैं। यह परेशानी रोजाना की है। यही नहीं, यहां तो रोजाना दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। यही हाल हड़ताली मोड के पास दिखा। यहां भी जेब्रा क्रॉसिंग को पार करने में लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। बोरिंग रोड में भी वाहन चालक सफेद पट्टी को ध्यान में नहीं रखते। खास बात यह है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह समेत अन्य अवसरों पर भी सफेद पट्टी का पालन कराने को लेकर वाहन चालकों को जागरूक नहीं किया जाता है।
ट्रैफिक पुलिस सफेद पट्टी व जेब्रा बनाने को करती है अनुरोध
पथ निर्माण विभाग के नई राजधानी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहाब आलम ने बताया कि ट्रैफिक विभाग के अनुरोध भीड़ भाड़ के इलाके में जेब्रा क्रॉसिंग व सफेद पट्टी बनाई जाती है। इसके बनाने का मतलब ही होता है कि राहगीरों को सड़क पार करने में सुविधा हो। उन्होंने बताया कि शहर के सभी प्रमुख मार्ग पर भीड़ भाड़ के जगहों पर सफेद पट्टी बनाई गई है। वहीं, पथ निर्माण के पटना पश्चिमी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार राय कहते हैं कि सिग्नल वाले जगहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाती है। जहां सिग्नल नहीं होता है, लेकिन बड़ी आबादी को सड़क पार करना होता है, वैसे जगहों पर सफेद पट्टी बनाई जाती है। सफेद पट्टी के एक मीटर पहले ही राहगीरों को देखने के बाद गाड़ी रोकने का प्रावधान है। लेकिन राजधानी में वाहन चालक इसका पालन ही नहीं करते। कई बार तो राहगीरों में गाड़ी से ठोकर तक मार देते हैं। बता दें कि जेब्रा व सफेद पट्टी के एक मीटर पहले स्टॉप लाइन पर गाड़ी रोकना जरूरी होता है। हालांकि, ट्रैफिक विशेषज्ञ बताते हैं कि लोगों में भी सिविक सेंस जरूरी है। वहीं, इस संबंध में परिवहन विभाग को जागरूकता अभियान चलाने की बात विशेषज्ञ बता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।