लीड्स ट्रेनिंग कॉलेज में डीएलएड के नए सत्र के प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लीड्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को डीएलएड के नए सत्र
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लीड्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को डीएलएड के नए सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के चेयरमैन रामेश्वर सिंह के साथ सचिव पुष्पा सिंह, प्राचार्य डॉ़ सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ़ सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी ने स्वागत भाषण दिया। वक्ताओं ने विद्र्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनुशासन व उचित मार्गदर्शन के जरिए लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में नेहा, अंजली, निशा, डिम्पल, खुशबू, समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन खुशबू रानी, ज्योति कुमारी व ऋचा ने किया तथा धन्यचाद ज्ञापन ज्योति कुमारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।