Hindi NewsBihar NewsPatna NewsWeekly Student Awards Introduced in Schools for Excellence

हर विद्यालय में सप्ताह के बेहतरीन छात्र घोषित होंगे

हर विद्यालय में 'स्टूडेंट ऑफ दी वीक' की घोषणा होगी। शिक्षा विभाग के डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि चयनित छात्रों को प्रशस्ति-पत्र मिलेगा और उनका नाम नोटिस बोर्ड पर होगा। चयन बच्चों की पढ़ाई और स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
हर विद्यालय में सप्ताह के बेहतरीन छात्र घोषित होंगे

हर विद्यालय में सप्ताह के बेहतरीन छात्र (स्टूडेंट ऑफ दी वीक) घोषित होंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शनिवार को ‘शिक्षा की बात में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे चिह्नित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र भी दिया जाएगा। एक सप्ताह के लिए बच्चे का नाम विद्यालय के नोटिस बोर्ड में लिखा होगा। बच्चों की पढ़ाई, स्कूल ड्रेस आदि को देखते हुए छात्र चयनित होंगे। यह हर सप्ताह होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग विद्यालयों के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी करेगा। डॉ. सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि विद्यालयों में चहारदीवारी, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय आदि का निर्माण जुलाई तक करा दिया जाएगा। डॉ. एस सिद्धार्थ ने एक सवाल पर कहा कि बैगलेस शनिवार के लिए नया मार्गदर्शन तैयार किया जा रहा है। शनिवार को बच्चे कौन-कौन से गतिविधि करेंगे, इसका घंटावार कार्यक्रम तय किया जाएगा। दस-15 दिनों के अंदर इसको लेकर दिशा-निर्देश जिलों को जारी होगा। एसीएस ने कहा कि नौवीं से 12वीं कक्षा की पर्याप्त किताबें हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में विद्यालयों के पुस्तकालयों में उपलब्ध कराये जाएंगे। ताकि, बच्चे दोनों भाषाओं में पढ़े सकें। इससे आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में उन्हें सुविधा होगी। मैट्रिक के रिजल्ट के बाद स्वत: 11वीं में प्रोविजनली उसी विद्यालय में नामांकन मान कर बच्चों की कक्षा शुरू करने का निर्देश जिलों को दिया जाएगा। किसी बच्चे को दूसरे स्कूल में जाना है तो उसकी प्रक्रिया अलग है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें