भाजपा में हम जाने वाले नहीं हैं, तेजस्वी को सीएम बनाएंगे : मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वह भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात से इनकार किया और महागठबंधन की मजबूती की बात की। सहनी ने कहा कि सभी पार्टियों में सीटों पर कोई...

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि वह भाजपा के साथ जाने वाले नहीं हैं। भाजपा सिर्फ अवधारणा बनाती है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मुलाकात से भी इनकार किया है। राजधानी के एक निजी होटल में बुधवार को पार्टी की ओर से आयोजित मिलन समारोह के दौरान उन्होंने ये बातें कही। समारोह में उन्होंने पूर्व पुलिस महानिरीक्षक नुरुल होदा और समाजसेवी इफ्तकार अहमद और उनके समर्थकों को वीआईपी की सदस्यता दिलाई। मौके पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन की गुरुवार को बैठक होने वाली है, सीटों पर भी विमर्श किया जाएगा। हमें तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने दोहराया कि बिहार में महागठबंधन बहुत मजबूत स्थिति में है। इस गठबंधन में सीट को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है। सभी पार्टियों ने अपनी मांगे रखी हैं और टेबल पर बैठकर सब कुछ तय हो जाएगा।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। सभी जाति और वर्गों का पार्टी में सम्मान है। हमें अपनी पार्टी की नहीं, बिहार के भविष्य की चिंता है। मौके पर पूर्व आईपीएस मो. नुरुल होदा ने कहा कि लोगों के लिए कुछ करने की सोच कर हमने राजनीति में आने का फैसला लिया है। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, बीके सिंह, सुनील निषाद, अर्जुन सहनी, सुमन सहनी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।