Hindi NewsBihar NewsPatna NewsViolent Clash Over Wheat Harvest in Khusroopur One Dead Multiple Injured

गेहूं कटाई के विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या

खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में गेहूं की फसल कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में मुकेश यादव की हत्या कर दी गई और दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए। पुलिस ने दो आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 April 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं कटाई के विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या

खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में शुक्रवार को फसल कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। चार कट्ठा जमीन पर गेहूं की कटाई के दौरान उत्पन्न विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान मुकेश यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, सभी घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मुकेश यादव परिजनों के साथ खेत में गेहूं काटने गया था। इस दौरान विरोधी पक्ष वहां पहुंच गया और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुकेश को पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग और थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की। ग्रामीण एसपी ने बताया कि विवाद फसल कटाई को लेकर हुआ था। एक पक्ष से चार लोग घायल हुए, जिनमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हैं। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें