मासूम की मौत का सच आया सामने, बच्चों ने खेल-खेल में दिया था धक्का
पटना के राजीवनगर में नाले में गिरने से मासूम की मौत के बाद से पटना नगर निगम सवालों के घेरे में था।जिसके बाद निगम ने CCTV जारी कर सच सामने लाने का दावा किया।कहा कि ये लापरवाही नहीं एक हादसा है।
पटना के राजीवनगर में 3 साल के मासूम के नाले में गिरने के बाद से नगर निगम सवालों के घेरे में था...जिसके बाद से नगर निगम पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लग रहे थे।जिसके बाद अब नगर निगम ने एक सीसीटीवी जारी कर ये दावा किया है कि मासूम की मौत लापरवाही नहीं बल्कि खेल के दौरान हुई थी।वीडियो में मासूम दो बच्चों के साथ दिखा।खेल-खेल में दो बच्चे उस मासूम का हाथ पकड़ कर नाले में धक्का दे देते हैं।जिसके बाद मासूम रोता-बिलखता दिख रहा है।इस दौरान एक छोटे बच्चे ने मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया।लेकिन वो बच्चे को निकालने में सक्षम नहीं था।वहीं दूसरा बच्चा घबराकर वहां से भाग गया।मासूम के साथ खेल रहे दोनों बच्चों की उम्र भी महज 5 से 6 साल है।
ये पूरा हादसा खेल के दौरान हुआ।सभी छोटे बच्चे नासमझ थे।उन्हें नहीं मालूम था कि उनकी छोटी सी गलती एक मासूम की मौत का सबब बन जाएगी।ये घटन राजीव नगर रोड की है।जिसके बाद से बच्चे की मौत पर नगर निगम ने अपनी ओर से सफाई दी।उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर जो लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे वह पूरी तरह से गलत हैं।इसकी पुष्टि के लिए घटना स्थल के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज को जारी किया गया।जिसमें सच सबके सामने है।निगम ने कहा कि किसी घटना की सत्यता जाने बिना पटना नगर निगम पर आरोप लगाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
वीडियो जारी करने के साथ ही पटना नगर निगम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग संवेदनशील बने रहे।वींडियो में दिख रहा है कि जिस समय बच्चों ने मासूम को धकेला था।उस वक्त कई राहगीर वहां से गुजरे थे।वो नाले में गिरे हुए बच्चे को देख भी रहे थे।लेकिन किसी ने भी मासूम को बचाने का प्रयास नहीं किया।और अनजान बने रहे।ऐसे में नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी को समझें।और संवेदनशील बनें।हालांकि हिंदुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।