Hindi NewsBihar NewsPatna NewsUpendra Kushwaha Demands Naming of Bihta Airport After Jananayak Karpoori Thakur

बिहटा एयरपोर्ट का नाम कर्पूरी ठाकुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हो : उपेंद्र

रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 Feb 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
बिहटा एयरपोर्ट का नाम कर्पूरी ठाकुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हो :  उपेंद्र

रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के निकट निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट का नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा करने की मांग की। सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से मिलकर इस हवाईअड्डा के नामकरण की मांग रखूंगा। उन्होंने बिहार के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की है कि इस सुझाव का समर्थन करें। कुशवाहा ने जननायक को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। इसके पूर्व पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जननायक की 37वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक डॉ. रणविजय सिंह, पूर्व विधान पार्षद रामेश्वर महतो, पार्टी नेता प्रशान्त पंकज, रामपुकार सिन्हा, हेमन्त कुमार एवं नितिन भारती मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें