Hindi NewsBihar NewsPatna NewsUpendra Kushwaha Criticizes Lalu Prasad for Political Comments on Delhi Railway Accident

लालू प्रसाद दुर्घटना पर राजनीति कर रहे : उपेंद्र

नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पर हुए हादसे के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की राजनीतिक टिप्पणियों पर सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने आलोचना की। उन्होंने कहा कि दुखद घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। लालू प्रसाद को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 Feb 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
लालू प्रसाद दुर्घटना पर राजनीति कर रहे : उपेंद्र

नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पर हुए हादसे को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बयान की रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने तीखी आलोचना की और कहा कि जब एक दुखद घटना हुई है, तब भी लालू प्रसाद राजनीति कर रहे हैं। रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, लेकिन लालू प्रसाद हर चीज को राजनीति से जोड़ देते हैं। वरिष्ठ नेता होने के कारण उन्हें समझना चाहिए कि कहां राजनीति करनी चाहिए और कहां नहीं। रेल मंत्री भी रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि घटना के बाद जांच होती है, इसके बाद सच्चाई सामने आती है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुखद घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। श्री कुशवाहा ने लालू प्रसाद द्वारा कुम्भ को लेकर की गई टिप्पणी पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जिस उम्र में हैं, हो सकता है कि कभी-कभी कुछ बातें निकल जाती हों, लेकिन यह करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है। कुम्भ स्नान कोई जबरदस्ती नहीं करा रहा। लोग स्वेच्छा से जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें