Hindi NewsBihar NewsPatna NewsUpendra Kushwaha Begins Fifth Phase of Bihar Tour and Membership Campaign

उपेंद्र कुशवाहा की बिहार यात्रा 21 को शेखपुरा से शुरू होगी

रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पांचवें चरण की बिहार यात्रा 21 नवंबर को शेखपुरा से शुरू होगी। चौथे चरण की यात्रा समस्तीपुर में संपन्न हुई, जहां उन्होंने 14 से 18 नवंबर तक कई जिलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 18 Nov 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद उपेंद्र कुशवाहा के पांचवें चरण की बिहार यात्रा एवं सदस्यता महापर्व की शुरुआत 21 नवंबर को शेखपुरा से होगी। सोमवार को उनके चौथे चरण की बिहार यात्रा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली समस्तीपुर में संपन्न हो गयी। पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा कुशवाहा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने चौथे चरण की बिहार यात्रा एवं सदस्यता महापर्व के तहत 14 से 18 नवंबर तक बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा और समस्तीपुर में दर्जनों सभाओं को संबोधित किया। पांच दिनों तक उन्होंने इन जिलों में एनडीए गठबंधन के नेताओं एवं जिला अध्यक्षों से आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर एकजुटता एवं रणनीतिक महत्व के विषयों पर चर्चा की। साथ ही, कई सुझाव भी दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें