बिहार में परिवहन सिपाही बनने के लिए 29 तक कर सकते हैं आवेदन
परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही के पद पर 29 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। 29 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इस पद पर 429 लोगों की बहाली होगी। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि...
परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही के पद पर 29 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। 29 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इस पद पर 429 लोगों की बहाली होगी।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम 1988, बिहार मोटरगाड़ी नियमावली 1992 के तहत इंफोर्समेंट आदि सभी कार्यों के लिए चलंत दस्ता सिपाही की बहाली हो रही है। महिला हो या पुरुष, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बहाली केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही) के माध्यम से होगी। बहाली से संबंधित विस्तृत जानकारी केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर Transport Dept. पर उपलब्ध है। अधिकारियों के अनुसार चलंत दस्ता सिपाही पद के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट पास है। मदरसा बोर्ड से मौलवी प्रमाण पत्र या संस्कृत बोर्ड के शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य ( अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र सहित अन्य समकक्ष डिग्री भी मान्य है। 29 अक्टूबर तक दोपहिया, चारपहिया, हल्का मोटर वाहन या भारी मोटर वाहन चलाने का सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत वैध वाहन चालन लाइसेंस होगा, वे आवेदन कर सकते हैं। दो चरणों में कुल 200 अंकों की परीक्षा होगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। शरीरिक दक्षता में दौड़, गोला फेंक व ऊंची कूद प्रतियोगिता होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।