Hindi NewsBihar NewsPatna NewsUniversity Staff Salary Delays Education Department Approves Payments for Five Universities

विवि शिक्षकों-कर्मियों को नियमित वेतन बनी है चुनौती

विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण दो-तीन महीने का वेतन बकाया है। शिक्षा विभाग ने उन पांच विश्वविद्यालयों को वेतन देने की सहमति दी है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 Jan 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on

विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नियमित रूप से समय पर वेतन भुगतान चुनौती बनी हुई है। आलम यह है कि हर बार की तरह इस बार भी दो-तीन महीने का वेतन बकाया रह गया है। फिर शिक्षा विभाग के द्वारा सशर्त वेतन राशि जारी होती है। इस बार भी अक्टूबर के बाद का वेतन बकाया है। इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी शिक्षकों, कर्मियों और पेंशनधारियों की पूरी सूची और उनके वेतनमान अपलोड नहीं होने तथा इसमें त्रुटि पाये जाने के कारण उक्त स्थिति उत्पन्न हुई है। कई बार के रिमाइंडर के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इसको लेकर ही विभाग के द्वारा फिर से अलग-अलग विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है और पूरी जांच की जा रही है। छह जनवरी को विभाग ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया कि शिक्षकों और गैरशिक्षकेत्तर कर्मियों का विस्तृत ब्योरा देने के बाद ही वेतन राशि जारी की जाएगी। इसको लेकर आठ से 17 जनवरी तक विश्वविद्यालयों की बैठक बुलायी गयी है।

पांच विश्वविद्यालयों को वेतन देने पर सहमति

शिक्षा विभाग ने उन पांच विश्वविद्यालयों को वेतन राशि जारी करने पर सहमति प्रदान की है, जिनके द्वारा यह प्रमाणपत्र दिया गया है कि पे-रोल मैनेजमेंट पर दी गयी सारी जानकारी सही है। इन विश्वविद्यालयों में पूर्णिया, बीआरए मुजफ्फरपुर, मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी, भीमराव आंबेडकर मधेपुरा और जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा शामिल हैं। इन विश्वविद्यालयों को नवंबर से लेकर जनवरी तक तीन महीने की वेतन राशि भेजने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किये जाने की उम्मीद है। पदाधिकारी बताते हैं कि जो भी विश्वविद्यालय उक्त प्रमाणपत्र देंगे, उन्हें वेतन राशि जारी करने पर विभाग विचार करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें