Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTwo groups of students in Patna college, bombshell

पटना कॉलेज में छात्रों के दो गुट भिड़े, बमबाजी

लड़की के चक्कर में मंगलवार को पटना कॉलेज के नूतन और इकबाल छात्रावास के लड़कों में भिड़ंत हो गई। पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई। आरोप है कि इसके बाद नूतन छात्रावास के छात्रों ने इकबाल हॉस्टल पर दो...

हिन्दुस्तान टीम पटनाTue, 24 July 2018 09:33 PM
share Share
Follow Us on

लड़की के चक्कर में मंगलवार को पटना कॉलेज के नूतन और इकबाल छात्रावास के लड़कों में भिड़ंत हो गई। पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई। आरोप है कि इसके बाद नूतन छात्रावास के छात्रों ने इकबाल हॉस्टल पर दो बम पटक दिए। इससे भाषा भवन की ओर से चलने वाली कक्षाओं में भगदड़ मच गई और छात्र-छात्राएं कक्षा छोड़कर भागने लगे।

इसके बाद लाठी-डंडों से लैस इकबाल हॉस्टल के छात्रों ने बम पटकने वाले नूतन छात्रावास के लड़कों को वाणिज्य महाविद्यालय की ओर खदेड़ दिया। भागने के दौरान नूतन छात्रावास के लड़कों ने रोड़ेबाजी भी की, जिससे नदवी छात्रावास के कमरों के शीशे टूट गए। बवाल की सूचना पर कॉलेज टीओपी में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे बच निकले। बाद में पुलिस ने नूतन छात्रावास के एक छात्र को हिरासत में ले लिया, जिसने पुलिस को कुछ लड़कों के नाम भी बताए। फिलहाल वे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। वहीं, पीरबहोर थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई है। बम नहीं पटाखा फोड़ा गया था। अब स्थिति नियंत्रण में है। कैंपस में लगातार छापेमारी कर की जा रही है।

लड़की की वजह से मारपीट की घटना

इकबाल छात्रावास का एक छात्र सोमवार को लड़की के साथ पटना कॉलेज कैंपस में घूम रहा था। इसी दौरान नूतन छात्रावास के कुछ लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी। मंगलवार को नूतन छात्रावास का एक छात्र क्लास करने के लिए भाषा भवन की ओर गया। इसी दौरान इकबाल के छात्र ने नूतन छात्रावास के छात्र को पकड़ लिया और अपने दोस्तों को बुलाने लगा। इसी बीच नूतन छात्रावास का छात्र किसी तरह छूट भाग निकला। इसके बाद वह अपने छात्रावास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इस पर नूतन हॉस्टल के लड़के इकबाल छात्रावास के पास आकर बम पटक दिया और भाग निकले।

पटना कॉलेज में बमबाजी का रहा पुराना इतिहास

पटना कॉलेज में बमबाजी का पुराना इतिहास रहा है। पटना कॉलेज में छोटे-मोटे झगड़े में भी बम का इस्तेमाल किया जाता है। पटना कॉलेज के सभी छात्रावासों से कई बार बम बरामद हो चुके हैं। कुछ दिन पहले इकबाल छात्रावास से बम बनाने की सामग्री बरामद की गई थी। इसके पहले मिंटो और जैक्सन सहित तमाम छात्रावासों से जिंदा बम और बम बनाने की सामग्री मिल चुकी है। इस तरह की घटनाओं के बाद पुलिस जांच-पड़ताल को करती है, लेकिन बाद में शांत हो जाती है।

पटना विवि प्रशासन की लचर व्यवस्था फिर आई सामने

पटना विश्वविद्यालय प्रशासन की लचर व्यवस्था की वजह से ही छात्रावासों में अवैध कब्जा है। अवैध कब्जा वाले छात्र ही मारपीट करते हैं। पटना कॉलेज के छात्रावासों का आंवटन नहीं किया गया है। बावजूद यहां छात्र अवैध तरीके से रह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें