Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाTwo died in road accident in Maner of patna district

पटना जिले के मनेर में ट्रैक्टर से कुचल कर दो किशोरों की मौत, तीन जख्मी

पटना जिले के मनेर में शुक्रवार देर रात थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव के पास एनएच-30 पर एक ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSat, 28 April 2018 08:20 PM
share Share

पटना जिले के मनेर में शुक्रवार देर रात थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव के पास एनएच-30 पर एक ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय बाइक पर पांच युवक सवार थे।

ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार ब्रह्मचारी, शिवाटोला गांव निवासी हरवंश राय का पुत्र पवन कुमार(19), सुशील राय का पुत्र रणधीर कुमार(18), पिन्टू कुमार (16) , छोटू कुमार(17) व प्रकाश कुमार (17) एक ही बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की रात करीब एक बजे मनेर की ओर किसी शादी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने जा रहे थे। इसी दौरान दानापुर की ओर से आ रहा एक ट्रैक्टर से पास लेने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। पीछे से आ रहा ट्रैक्टर युवकों को कुचलते हुए आगे निकल गया। इस घटना में बाइक सवार पवन व रणधीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिन्टू, प्रकाश व छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में आसपास में रहे लोगों व परिजनों ने इलाज के लिए दानापुर अस्पताल में भर्ती कराया। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने दोनों के शव दानापुर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने रात को एनएच-30 को जाम कर विरोध जताया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को सड़क से हटाया तब जाकर सड़क पर यातायात बहाल हुआ। जाम रात के 1.30 से लेकर अहले सुबह 3.30 तक रहा। इधर मुखिया शकुन्तला देवी व पूर्व पंसस विदेशी राय मृतक के परिजनों से मिलकर गहरा संवेदना प्रकट कर कबीर अंत्योष्टि के तहत दोनों परिवारों को तीन-तीन हजार रुपए दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें