Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTulsi Vivah Celebrated at Panchmukhi Hanuman Temple by Patliputra Development Forum

पाटलिपुत्र विकास मंच ने कराया तुलसी विवाह

पाटलिपुत्र विकास मंच ने मंगलवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर में तुलसी विवाह का आयोजन किया। कॉलोनी की महिलाओं ने माता तुलसी का श्रंगार कर विवाह कार्यक्रम में भाग लिया। विकास मंच के सचिव अभय नंदन ने सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 Nov 2024 09:37 PM
share Share
Follow Us on

पाटलिपुत्र विकास मंच की ओर से पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंगलवार को तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक रूप से कॉलोनी के महिलाओं ने माता तुलसी का शृंगार और विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विकास मंच के महिला प्रकोष्ठ की गीता सिंह, डॉ .मनोरमा मिश्रा, मीनाक्षी नंदन, नम्रता सिंह और स्वाति तिवारी का विशेष सहयोग रहा। पाटलिपुत्र विकास मंच के सचिव अभय नंदन ने कहा कि‘ ये मंच 2018 से लगातार सामाजिक,सांस्कृतिक, शैक्षणिक, महिला कल्याण और विकास के कार्यों में काम करते आ रहा है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय कुमार शुक्ल, आनंद कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार, डीके चौधरी, राकेश श्रीवास्तव का विशेष आभार व्यक्त किया। पटना में प्रथम बार सामूहिक रूप से तुलसी विवाह कार्यक्रम हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें