गोरिया मठ के पास टूटी सड़क से परेशानी
मीठापुर, लक्ष्मी मार्केट समेत दर्जनों इलाके की बड़ी आबादी परेशान 10 दिनों से परेशान...
मीठापुर, लक्ष्मी मार्केट समेत दर्जनों इलाके की बड़ी आबादी परेशान
10 दिनों से परेशान हैं हजारों लोग
पटना। वरीय संवाददाता
मीठापुर के गोरिया मठ के पास सड़क पिछले कई दिनों से उखाड़ कर छोड़ दी गई है। इससे गोरिया मठ व उस गली से होते पश्चिम किनारे से आने जाने वाले हजारों लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं। स्थिति यह है कि सड़क के उखड़े होने से लोगों का आना जाना बंद है, वहीं सड़क में गाड़ी का आना जाना भी बंद है।
स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों से सड़क के पश्चिमी हिस्से को उखाड़ कर छोड़ दिया गया है। इससे मीठापुर, लक्ष्मी मार्केट समेत अन्य कॉलोनियों में आने जाने वाले रोज दिक्कत उठा रहे हैं। वहीं, जिस जगह सड़क उखड़ी है, वहां अक्सर सुबह व शाम के समय जाम लगा रहता है। यहां करीब 15 फीट की सड़क आधे में सिमट जाती है। स्थानीय विक्रेता संजय रजक ने बताया कि सड़क के उखाड़कर छोड़ दिए जाने से लोगों की परेशानी भी बढ़ी हुई है। कहा कि इससे कारोबार भी बाधित हो रहा है। वहीं, इस मामले में नगर निगम के अधिकारी से लेकर जन प्रतिनिधि चुप्पी साधे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।