मीठापुर बस स्टैंड में परिवहन से जुड़े नियम ताक पर
हरनौत बस हादसे के बाद भी मीठापुर बस स्टैंड से खुलने वाली बसों में लापरवाही दिखी। सभी नियमों से अनजान दिखे। कई बस में तो इमरजेंसी गेट और फर्स्ट एड बॉक्स भी नहीं दिखा। मीठापुर अंतर्राज्यीय बस अड्डा...
हरनौत बस हादसे के बाद भी मीठापुर बस स्टैंड से खुलने वाली बसों में लापरवाही दिखी। सभी नियमों से अनजान दिखे। कई बस में तो इमरजेंसी गेट और फर्स्ट एड बॉक्स भी नहीं दिखा। मीठापुर अंतर्राज्यीय बस अड्डा से विभिन्न जिलों व राज्यों के लिए 800 से अधिक बसें खुलती हैं। लेकिन इन बसों के संचालन में घोर लापरवाही बरती जा रही है। दोपहर के 12 बजे हैं। मीठापुर बस स्टैंड का गेट नंबर दो। यहां से नियमित अंतराल पर बसों का आना जाना लगा हुआ है। बसों की छत पर माल लादने से लेकर सीट से अधिक यात्री भी बिठाए गए हैं। लेकिन इसे कोई देखने वाला नहीं है। नवादा व बिहार को जाने वाली एक बस दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर निकली। बस में सीट से अधिक यात्री सवार थे। लेकिन बस में यात्रियों के बिठाने से लेकर चुंगी रसीद कटाने और स्टैंड से बाहर निकलने के दौरान कहीं भी किसी ने रोक टोक नहीं की। चुंगी की कार्यालय प्रति में भी हर दिन की तरह गाड़ियों के आने जाने के समय को अंकित नहीं किया जा रहा है। दोपहर में यह सिलसिला बिल्कुल आम था। मुजफ्फरपुर व हाजीपुर जाने वाली कई बसें तो ऐसी मिली जो पूरी तरह कबाड़ हो चुकी थी। इन गाड़ियों के आगे नंबर प्लेट तक नहीं दिखा। कई जगहों को जाने वाली बसों की इमरजेंसी खिड़की तक नदारद थी। फस्ट एड बॉक्स तक नहीं दिखा। बसों की छतों पर भी लोग आराम से सफर करते दिखे। लेकिन कहीं भी किसी भी जगह पर चेक नहीं किया गया। बसों की छत पर भी ऊंचे ऊंचे लगेज लादने का काम हो रहा था। केवल नाम की है पुलिस चौकीमीठापुर अंतरराज्यीय बस अड्डे की सुरक्षा व बसों के नियमपूर्वक संचालन सुनिश्चत कराने के लिए दो पुलिस चौकियां बनाई गई। दोनों गेट नंबर दो के बायीं ओर है। लेकिन एक चौकी पिछले कई महीनों से बंद हो चुकी है। जक्कनपुर थाना क्षेत्र के नियंत्रण वाली इस पुलिस चौकी में दिखावा के लिए चार पुलिसकर्मियों की तैनाती जरूर कर दी गई है। लेकिन जक्कनपुर थाना इन सिपाहियों को बस स्टैंड की सुरक्षा व बसों में नियमों का पालन करवाने की बजाए थाने के लिए भी ड्यूटी करवाता है। शुक्रवार की दोपहर 12 से दो बजे के बीच स्टैंड में पुलिसकर्मी नदारद दिखे। हालांकि, चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने रातभर थाना की ड्यूटी की है, इसलिए दोपहर में ड्यूटी पर नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।