Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTransport Department to Inspect Petrol Pumps for Basic Facilities Licenses at Risk

पेट्रोल पंपों पर बुनियादी सुविधाएं नहीं तो रद्द होगा लाइसेंस

परिवहन विभाग ने पेट्रोल पंपों पर बुनियादी सुविधाओं की जांच करने का निर्णय लिया है। यदि सुविधाएं अनुपलब्ध रहीं, तो लाइसेंस निलंबित किए जा सकते हैं। सभी जिला अधिकारियों को 15 दिनों में शौचालय, पानी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 14 Jan 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on

पेट्रोल पंपों पर यदि बुनियादी सुविधाएं नहीं होंगी तो उनके लाइलेंस रद्द होंगे और कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पेट्रोल पंपों पर शौचालय और अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण कर जांच करने के लिए सभी जिला पदाधिकारियों को टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया गया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर शौचालय और यूरिनल महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग होना अनिवार्य है। लेकिन कई जगह से शिकायत मिल रही है कि पेट्रोल पंपो पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। कहीं-कहीं तो ताला बंद रहता है या वे बहुत ही गंदी स्थिति में होते हैं। इन शिकायतों के बाद जांच का निर्देश दिया गया है। इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और अन्य पेट्रोलियम कंपनियों को भी नोटिस जारी कर निर्देश दिया जाएगा कि वे अपने स्तर पर पेट्रोल पंपों की जांच करें और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

व्यवस्था में सुधार के लिए दिया गया है 15 दिनों का समय:

परिवहन सचिव ने पेट्रोल पंप संचालकों को इन कमियों को दूर करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। अगर तय समय सीमा के भीतर सुविधाएं सही नहीं की जाती हैं तो दोषी पेट्रोल पंपों के लाइसेंस निलंबित किए जा सकते हैं। साथ ही उनका आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।

क्यों हो रही जांच:

0. पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार करना

0. ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना

0. पेट्रोल पंपों की स्वच्छता में सुधार करना

निरीक्षण के दौरान इन बातों की जांच की जाएगी:

0. शौचालय, यूरिनल की सुविधा और स्वच्छता

0. पानी की सुविधा

0. आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता

0. पेट्रोल पंप की स्वच्छता और रखरखाव

0. ग्राहकों की सुविधा के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें