Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTransfer of 35 Cancer-Affected Teachers by Education Department

पहले चरण में कैंसर पीड़ित 35 शिक्षकों का हुआ तबादला

शिक्षा विभाग ने कैंसर पीड़ित 35 शिक्षकों का तबादला किया है। ये सभी नियमित शिक्षक हैं और उन्हें उनके पहले विकल्प वाले स्कूल में स्थानांतरित किया गया है। शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में समिति ने यह निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 10 Jan 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on

शिक्षा विभाग ने पहले चरण में कैंसर पीड़ित 35 शिक्षकों का तबादला किया है। ये सभी पुराने वेतनमान वाले नियमित शिक्षक हैं। उनके द्वारा दिये गये पहले विकल्प वाले स्थान के स्कूल में उन्हें स्थानांतरित किया गया है। शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया। विभाग ने कहा है कि सबसे पहले कैंसर पीड़ित 759 शिक्षकों के आवेदनों पर विचार किया जा रहा है। इनमें 47 नियमित, 260 बीपीएससी से नियुक्ति और 452 नियोजित शिक्षक हैं। सबसे पहले नियमित 47 शिक्षकों के आवेदनों का निष्पादन किया गया है, जिनमें 35 का तबादला कर दिया गया है। तीन आवेदनों में कोई कागजात नहीं दिये गये थे।

वहीं, नौ आवेदन अन्य श्रेणी के होने के कारण संबंधित श्रेणी के तहत उनपर बाद में विचार किया जाएगा। शिक्षक अपने स्थानांतरित स्कूल में सात दिनों के अंदर विरमन के बाद योगदान देंगे। अंतर जिला स्थानांतरण की स्थिति में इनकी वरीयता का निर्धारण नये जिले में योगदान की तिथि से किया जाएगा। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह तबादला शिक्षकों के अनुरोध पर किया जा रहा है, इसलिए उन्हें कोई यात्रा भत्ता नहीं मिलेगा। विभाग की समिति में सचिव वैद्यनाथ यादव, निदेशक प्राथमिक पंकज कुमार, निदेशक माध्यमिक योगेंद्र सिंह, उप निदेशक संजय चौधरी और उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी शामिल हैं।

सभी शिक्षकों का क्रमवार होगा तबादला : सिद्धार्थ

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा है कि कैंसर पीड़ित पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों के बाद बीपीएससी के शिक्षक, फिर सक्षमता पास और अंत में नियोजित शिक्षकों के आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा। इसी क्रम से अन्य कोटि के सभी शिक्षकों का तबादला भी किया जाएगा। शिक्षकों से अनुरोध है कि वह घबराएं नहीं, सबका तबादला होगा। सभी आवेदन मेरे स्तर पर भी पढ़े जाते हैं। विभाग की कोशिश है कि जल्द-से-जल्द सभी शिक्षकों का तबादला कर दिया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें