सिकंदराबाद स्टेशन की जगह चर्लपल्ली से चलेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें
सिकंदराबाद स्टेशन के ट्रैक अपग्रेडेशन के कारण पूमरे की तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें प्रभावित होंगी। ये ट्रेनें अब सिकंदराबाद के बजाय चर्लपल्ली से चलेंगी। प्रभावित ट्रेनों में मुजफ्फरपुर, दानापुर और रक्सौल...

सिकंदराबाद स्टेशन के ट्रैक अपग्रेडेशन कार्य के लिए प्लेटफॉर्म ब्लॉक लेने के कारण पूमरे की तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें प्रभावित होंगी। इन ट्रेनों को सिकंदराबाद स्टेशन के बजाय चर्लपल्ली से खोला जाएगा। पूमरे से मिली सूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर, दानापुर और रक्सौल से सिकंदराबाद के मध्य चलायी जा रही 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सिकंदराबाद के बजाये चर्लपल्ली से चलेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन नंबर 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल, गाड़ी सं. 07648/07647 दानापुर-सिकंदराबाद-सिकंदराबाद स्पेशल और गाड़ी सं. 07052/07051 रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन संबंधित स्टेशन से किया जायेगा। इन ट्रेनों का रास्ते में ठहराव पूर्ववत रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।