Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTrain Number Changes for Patna-CST and Raxaul-Lokmanya Tilak Expresses

बदले नंबरों से चलेगी पटना-मुंबई सुविधा और अंत्योदय एक्सप्रेस

पटना-सीएसएमटी सुविधा एक्सप्रेस और रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस के नंबर और नाम मार्च 2025 से बदलेंगे। पटना-सीएसएमटी सुविधा एक्सप्रेस का नया नंबर 22359 और रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 2 Dec 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on

पटना और सीएसएमटी, मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर-82355/82356 पटना-सीएसएमटी सुविधा एक्सप्रेस तथा रक्सौल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई के मध्य चलने वाली ट्रेन नंबर-15547/15548 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस मार्च 2025 से बदले हुए नंबर से चलेगी। पूमरे के मुख्य जनंसपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन नंबर 82355 पटना-सीएसएमटी सुविधा एक्सप्रेस दो मार्च 2025 से बदले हुए नंबर और नाम 22359 पटना-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। ट्रेन नंबर 82356 सीएसएमटी-पटना सुविधा एक्सप्रेस 04 मार्च से बदले हुए नंबर एवं नाम 22360 सीएसएमटी-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। ट्रेन 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस 03 मार्च से बदले हुए नंबर 22553 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 15548 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस 06 मार्च से बदले हुए नंबर 22554 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें