Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTragic Death of Former MLA Mithilesh Prasad Yadav Shocks RJD Family

पारू के पूर्व विधायक मिथिलेश प्रसाद यादव का निधन

प्रदेश राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन के अनुसार पूर्व विधायक मिथिलेश प्रसाद यादव की अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया। वे 16 फरवरी को मुजफ्फरपुर में समीक्षा बैठक में और 17 फरवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
पारू के पूर्व विधायक मिथिलेश प्रसाद यादव का निधन

प्रदेश राजद प्रवक्ता एवं मुजफ्फरपुर जिला राजद के प्रभारी चितरंजन गगन के अनुसार शुक्रवार की रात खाना खाने के समय पूर्व विधायक मिथिलेश प्रसाद यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई और पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनका निधन हो गया। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने बताया कि मिथिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में 16 फरवरी को मुजफ्फरपुर जिला राजद की समीक्षा बैठक के साथ ही 17 फरवरी को सीतामढ़ी के सोनवर्षा में जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल थे। मिथिलेश यादव के निधन से राजद परिवार मर्माहत है। गगन ने बताया कि वे 1995 में जनता दल और 2000 और 2005 में राजद के टिकट पर पारु विधानसभा से विधायक चुने गए थे और लंबे समय तक मुजफ्फरपुर जिला राजद के अध्यक्ष रहे थे। वर्तमान में वे पार्टी के प्रदेश महासचिव थे। उनके निधन से राजद को अपूरणीय क्षति हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें