Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTragic Accident Uncontrolled Tractor Crushes Man in Shahpur

सड़क पार कर रहे मनेर निवासी अधेड़ को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्व चन्द्र दीप राय के पचास वर्षीय बेटे काशी राय को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काशी सड़क पार कर रहे थे जब यह घटना हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 4 Jan 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on

शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार में शुक्रवार को शाम में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मनेर थाना क्षेत्र के सराय निवासी स्व चन्द्र दीप राय के पचास वर्षीय काशी राय है। बताया जाता है कि काशी अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी शिवाला की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। धक्का लगने पर काशी सड़क पर गिरा पड़ा और ट्रैक्टर का चक्का उस पर चढ़ गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागना चाहा। लेकिन लोगों ने पीछा कर ट्रैक्टर और चालक को पकड़ लिया। घटना के बाद स्भाविक रूप से जाम हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।तब जाकर जाम हटाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर और चालक को कब्जे में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें