Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTragic Accident on Masoudhi-Naubatpur Road Claims Seven Lives Protest for Compensation and Safety Measures

हादसे में सात मजदूरों की मौत के बाद 15 घंटे रहा सड़क जाम

मसौढ़ी-नौबतपुर रोड पर एक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद 15 घंटे तक सड़क जाम रहा। मृतकों के परिजनों ने 10 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी और सड़क सुरक्षा के लिए मांगें की। स्थानीय विधायक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 Feb 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में सात मजदूरों की मौत के बाद 15 घंटे रहा सड़क जाम

मसौढ़ी‌-नौबतपुर रोड में नूरा कावरपर धनीचक मोड़ के पास रविवार की रात हादसे में सात लोगों की मौत के बाद 15 घंटे तक सड़क जाम लगा रहा। घटना से आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, विधवा पेंशन, सड़क चौड़ीकरण, स्पीड ब्रेकर व अन्य की मांग कर रहे थे। वहीं, महिलाओं की चित्कार से माहौल गमगीन रहा। घटनास्थल पर सिटी एसपी पूर्वी डॉ.के रामदास, एडीएम विधि व्यवस्था राजेश रौशन, एसडीओ अमित पटेल, श्रम अधीक्षक आभा लता, डीटीओ उपेन्द्र कुमार, एसडीपीओ नभ वैभव पहुंचे। अधिकारियों के मान-मनव्वल के बाद दोपहर में जाम समाप्त हुआ। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

महिला और बच्चे का शव दबे होने की खबर गलत

घटनास्थल पर पानी भरे गड्ढे में एक महिला और बच्चे का शव दबा होने की झूठी खबर गलत निकली। हालांकि प्रशासन दोनों शवों की तलाश में घंटों हलकान हुआ। बता दें कि मसौढ़ी‌ से जा रही सीएनजी ऑटो और विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदा ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में पलट गए थे। जिसमें ऑटो सवार हांसाडीह निवासी ऑटो चालक सुशील कुमार, डोरीपर के विनय बिंद, रमेश बिंद, उमेश बिंद, मतेन्द्र बिंद, बेगमचक के उमेश बिंद और सूरज ठाकुर की मौत हो गई थी।

सात मजदूरों की मौत बाद घटनास्थल पर मातमपुर्सी के लिए तांता लगा रहा। स्थानीय राजद विधायक रेखा देवी रविवार देर रात से समर्थकों के साथ डटी रही। वहीं, पूर्व मंत्री सह वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

मोड़ पर लगे पेड़ को हटाने की मांग

ट्रक और ऑटो की टक्कर में सात लोगों की मौत का कारण सड़क किनारे दोनों तरफ लगे पेड़ों को बताते हुए उसे हटाने की मांग जोर पकड़ा। स्थानीय लोगों ने जबरन जेसीबी से पेड़ गिराने की कोशिश की। लोगों ने प्रशासन को बताया कि टर्निग प्वाइंट पर पेड़ों से बचने के लिए बेकाबू गति में आ रहे वाहन सामने से आने वाली गाड़ी से अक्सर टकरा जाते हैं। दो माह पूर्व माधोचक गांव निवासी बाइक सवार युवक करण कुमार की मौत हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें