हादसे में तीन छात्रों की मौत पर बवाल मामले में 200 के खिलाफ केस
बिहटा-खगौल पथ पर विष्णुपुरा गांव के पास एक हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना में आठ अन्य घायल हुए हैं। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया और दो ट्रकों में आग लगा दी। पुलिस ने 13 नामजद और 200...
बिहटा-खगौल पथ पर विष्णुपुरा गांव के पास शुक्रवार को हुए हादसे में तीन मासूम छात्रों की मौत के बाद बवाल मामले में 13 नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने खुद बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया है। बता दें कि बिहटा-खगौल पथ पर विष्णुपुरा गांव के पास बालू लदे ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन छात्रों की मौत हो गई थी। वहीं इस घटना में आठ छात्र-छात्राएं और ऑटो चालक घायल हुए थे। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे में तीन मासूम छात्रों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था। साथ ही उग्र लोगों ने दो ट्रकों में आग लगा दी थी।
बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि 22 नवंबर की दोपहर में हादसे में तीन मासूम छात्रों की मौत हुई थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर तोड़फोड़ किया। साथ ही भीड़ ने दो ट्रकों में आग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहचान कर 13 नामजद सहित 200 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।