कोहरे की मार : हादसे में अस्पताल संचालक और कर्मी की गई जान
बख्तियारपुर फोरलेन पर घोसवरी के पास रुचि लाइन होटल के समीप एक कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ट्रेनी चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार और स्वास्थ्यकर्मी मो. नियाज शामिल हैं। हादसा घने कोहरे...
बख्तियारपुर फोरलेन पर घोसवरी के पास रुचि लाइन होटल के समीप हादसे में कार सवार अस्पताल संचालक और स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई। घटना रविवार रात करीब बारह बजे की है। मृतकों में छपरा के दिघवारा निवासी ट्रेनी चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार (32) और स्वास्थ्यकर्मी पूर्वी चंपारण निवासी मो. नियाज शामिल हैं। दोनों पटना से बख्तियारपुर फोरलेन के रास्ते कार से वारिसलीगंज जा रहे थे। तभी घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े हाइवा से उनकी कार टकराई गई, जिससे कार सवार दोनों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। डॉ. अभिषेक कुमार वारिसलीगंज-खरांट पथ पर चंडीपुर अनुसूचित बस्ती के समीप निजी नर्सिंग होम चलाते थे। अस्पताल के एक कर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व डॉ. अभिषेक ने हिम्स नाम से अस्पताल खोला था। वे अस्पताल के कार्य से 31 दिसंबर को दिल्ली गए थे। रविवार की देर शाम वे फ्लाइट से पटना लौटे थे। फिर रात में ही नर्सिंग सहयोगी मो. नियाज के साथ अपनी कार को खुद ड्राइव करते हुए वारिसलीगंज लौट रहे थे। कोहरे के कारण धुंध काफी घना था। विजविलिटी 10 मीटर से भी कम थी। इसी बीच फोरलेन पर सड़क किनारे खड़े हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। बताया गया कि डॉ. अभिषेक अभी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।