बाइक रैली निकाल यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर यातायात पुलिस ने बाइक रैली आयोजित की, जिसमें 100 से ज्यादा बाइक सवार शामिल हुए। रैली चिड़िया घर से शुरू होकर बापू सभागार में समाप्त हुई। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता...
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर यातायात पुलिस ने बाइक रैली निकाल यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। चिड़िया घर गेट संख्या एक से रैली शुरू होकर जेपी गंगा पथ होते हुए बापू सभागार में समाप्त हुई। इस मौके पर 100 से ज्यादा बाइक सवारों ने यातायात नियमों वाली तख्तियां ले रखी थीं। रैली को एडीजी यातायात और एसएसपी ने रवाना किया। वहीं, इस मौके पर एडवांटेज सपोर्ट एवं प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में चिड़िया घर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 400 निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा विषय पर आकर्षक चित्र उकेरे। दो वर्ग में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर यातायात पुलिस और गैर सरकारी संगठनों द्वारा पटना में एक सप्ताह तक संवाद, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रशिक्षण व हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर शुक्रवार की दोपहर यातायात पुलिस द्वारा चिड़िया घर गेट संख्या एक से रैली को रवाना किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात (एडीजी) सुधांशु कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन वैधानिक दायित्व ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक दायित्व है। जान की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है। क्योंकि सड़क दुर्घटना में किसी की मौत होने से पूरा परिवार प्रभावित होता है। एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि सड़कों पर वाहन चालक सुरक्षित रहें इसके लिए यातायात के नियम बनाए गए हैं। इस मौके पर ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान व अन्य मौजूद रहे।
उधर सुबह एडवांटेज सपोर्ट के द्वारा चिड़िया घर स्थित टॉय ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने चित्रों के माध्यम से हेलमेट पहनने, ट्रैफिक लाइट्स का पालन करने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने इत्यादि विषय पर चित्र बना सड़क सुरक्षा का संदेश दिए। एडवांटेज सपोर्ट के संस्थापक और सचिव खुर्शीद अहमद ने कहा कि यदि हम शुरुआत से ही बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाएं, तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।