Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTraffic Police Conducts Vehicle Inspection Campaign Fines 12 Drivers in Patna

जेपी गंगा पथ पर वाहन चालकों से वसूला 46 हजार जुर्माना

यातायात पुलिस ने शनिवार रात जेपी गंगा पथ पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 12 वाहन चालकों से बिना लाइसेंस और मोडिफाइड साइलेंसर के लिए 46 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान सोमवार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 19 Jan 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on

यातायात पुलिस की ओर से शनिवार की रात जेपी गंगा पथ पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस, नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने और मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले 12 वाहन चालकों से 46 हजार जुर्माना वसूला गया। गांधी मैदान यातायात थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि जिन वाहनों पर कार्रवाई की गई, उनमें दोपहिया और कार शामिल हैं। यातायात पुलिस की ओर से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग जगहों पर लगातार विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसका नेतृत्व ट्रैफिक एसपी और ट्रैफिक डीएसपी करते हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार की रात जेपी गंगा पथ पर टोल प्लाजा के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी-4 अमित कुमार ने किया। इस दौरान यातायात पुलिस की टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें