जेपी गंगा पथ पर वाहन चालकों से वसूला 46 हजार जुर्माना
यातायात पुलिस ने शनिवार रात जेपी गंगा पथ पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 12 वाहन चालकों से बिना लाइसेंस और मोडिफाइड साइलेंसर के लिए 46 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान सोमवार से...
यातायात पुलिस की ओर से शनिवार की रात जेपी गंगा पथ पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस, नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने और मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले 12 वाहन चालकों से 46 हजार जुर्माना वसूला गया। गांधी मैदान यातायात थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि जिन वाहनों पर कार्रवाई की गई, उनमें दोपहिया और कार शामिल हैं। यातायात पुलिस की ओर से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग जगहों पर लगातार विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसका नेतृत्व ट्रैफिक एसपी और ट्रैफिक डीएसपी करते हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार की रात जेपी गंगा पथ पर टोल प्लाजा के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी-4 अमित कुमार ने किया। इस दौरान यातायात पुलिस की टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।