Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTraffic Jam Chaos in Patna Vehicles Stuck for Hours on Major Routes

गांधी सेतु से फोरलेन तक लगा जाम

मंगलवार को पटना में वाहनों के भारी दबाव के कारण हर तरफ जाम लगा। गांधी सेतु से फोरलेन तक गाड़ियों की लंबी कतारें थीं। यात्रियों को गंगा पार करने में दो घंटे लग गए। हाजीपुर से पटना आने वाले रूट पर भी जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 12 Feb 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
गांधी सेतु से फोरलेन तक लगा जाम

वाहनों के भारी दबाव के कारण मंगलवार को हर तरफ जाम लगा। गांधी सेतु से लेकर फोरलेन तक गाड़ियों की कतार लगी रही। यात्रियों को गंगा पार करने में दो घंटे लग गए। वहीं जीरो माइल से टॉल प्लाजा तक फोरलेन के के दोनों रुटों पर भी जाम लगा। जिसके कारण दूसरे जिलों में आने जाने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान छोटी गाड़ियों ने सर्विस लेन का सहारा लिया। जिसकी वजह से उत्तर और दक्षिण की ओर सर्विस लेन भी वाहनों से पट गयी। वहीं पटना से हाजीपुर और हाजीपुर से पटना आने वाले रुट पर भी दिन भर रुक रुक कर जाम लगता हैै। मंगलवार की दोपहर हाजीपुर से पटना की ओर आ रही वाहनों को पांच किलोमीटर का सफर तय करने में दो घंटे लग गए। हर तरफ जाम के कारण यात्रियों को खासा परेशानी हुई। बालू लदे वाहनों की संख्या बढ़ने और तेज लगन के कारण फोरलेन और गांधी सेतु पर इन दिनों वाहनों का काफी दबाव है। जिसके कारण इन दोनों रुटों पर अक्सर जाम लग रहा है। पहाड़ी मोड़ व जीरो माइल पर जाम का असर पटना मसौढ़ी रोड पर भी पड़ रहा है और गया की ओर जाने वाली गाड़ियों को भी आगे निकालने में परेशानी हो रही है। मंगलवार की दोपहर फोरलेन पर जीरो माइल से लेकर टॉल प्लाजा तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी थी। जिसमें करमलीचक के पास एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी। पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक के जवान जाम हटाने को लेकर मशक्कत कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें