छह दिनों से मुख्य सड़क पर गड्ढा कर छोड़ा, बढ़ी परेशानी
कंकड़बाग मुख्य सड़क पर पिछले छह दिनों से गड्ढा खाली है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवेज नेटवर्क में लीकेज के कारण सड़क की खुदाई की गई थी। अब तक गड्ढा भरा नहीं गया है,...
कंकड़बाग मुख्य सड़क पर पिछले छह दिनों से गड्ढा कर छोड़ दिया है। एक बड़ी आबादी को मुख्य सड़क से आने-जाने में परेशानी हो रही है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवेज नेटवर्क के लिए बिछाई गई पाइप लाइन में लीकेज होने से सड़क पर पानी फैल रहा था, जिसे ठीक करने के लिए सड़क की खुदाई कर दी गई। अब तक गड्ढे को भरा नहीं गया है। एक साल के अंदर ही नई सीवेज पाइप लाइन में लीकेज आ गई। कंकड़बाग में ऐसी लीकेज एक दर्जन से अधिक जगहों पर आई थी। हालांकि, अधिकतर जगहों पर ठीक कर दी गई, लेकिन कंकड़बाग मुख्य सड़क के गड्ढे को भरा नहीं गया। गड्ढे के कारण कंकड़बाग मुख्य सड़क पर यातायात बाधित हो रही है। शाम होते ही ट्रैफिक जाम की समस्या हो जाती है। घरों के सामने गड्ढे होने से लोगों के वाहन नहीं निकाल पा रहे हैं।
एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के लिए 150 किमी में बिछाया है नेटवर्क : कंकड़बाग सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए एक साल पहले कंकड़बाग मुख्य सड़क पर सीवेज नेटवर्क पाइप लाइन बिछाई गई थी। साथ ही प्रत्येक घरों को नए नेटवर्क से जोड़ा गया था, जिसमें समय-समय पर लीकेज आने की शिकायत आम हो गई है। मुख्य सड़क पर ही कंकड़बाग कॉलोनी ऑटो स्टैंड से पंच शिव मंदिर के आगे तक पांच जगहों पर सीवेज पाइप लाइन में लीकेज हुई थी। कंकड़बाग एसटीपी के लिए 150 किलोमीटर में सीवरेज पाइप बिछाई गई है। वहीं कंकड़बाग सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए कंकड़बाग में18808 लोगों के घरों को जोड़ा जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।