Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाthree killed in truck and auto accident

ACCIDENT : पटना के बिक्रम में ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, तीन की मौत

पटना जिले के बिक्रम में एक सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। वहीं गुस्साए...

हिन्दुस्तान टीम  पटना बिक्रमSat, 16 Dec 2017 06:59 PM
share Share
Follow Us on

पटना जिले के बिक्रम में एक सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। वहीं गुस्साए लोगों ने आगजनी भी की। 
शनिवार सुबह आठ बजे रानी तालाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव के निकट एक ईट भट्टे के पास एनएच 98 मुख्य मार्ग पर यह घटना हुई। टेंपो BR-01PE 2667 और बालू लदे ट्रक JH10 5162 ने पीछे से टेम्पो को टक्कर मार दी। ट्रक चालक गाड़ी भगाने के क्रम में टेम्पो को घसीटते हुए 100 मीटर दूर तक ले गया। ग्रामीणों के हो-हल्ला पर ट्रक चालक ने गाड़ी रोकी। टेम्पो पर सवार दो स्कूली छात्र विशाल कुमार (13 वर्षीय), शक्ति कुमार (7 वर्षीय) की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक सैदाबाद निवासी नेपाली साव के पुत्र थे।  दोनो सहोदर भाई थे। वहीं दो घायलों काब निवासी मो अजीज का पुत्र कलीम मिया (30) व जफीर मिया (25) में से कलीम मियां की इलाज के दौरान मौत हो गई। 
 घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। तत्काल घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे टैंपू में सवार लोगों को बाहर निकाला। जिसमें दो बच्चे  मृत पाए गए। दो घायलों को रानी तालाब थाना बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर अवस्था देखते हुए पीएमसीएच  रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान कलीम मियां की मौत हो गई। पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया जा रहा है।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की आक्रोशित भीड़ ने पेड़ काटकर सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर आगजनी करने लगे। घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा करीब 3 घंटे तक सड़क को जाम रखा। घटनास्थल की खबर पा कर पालीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार राय, अनुमंडल आरक्षी उपाधीक्षक मनोज कुमार पांडे, रानी तालाब थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार , बिक्रम के वीडियो राहुल कुमार, सीओ आदित्य विक्रम, बिक्रम थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, दुल्हिन बाज़ार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया। वही एसडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। बीडीओ राहुल कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को ₹3000 का भुगतान किया तब जाकर सड़क जाम हटा।
चार भाइयों में दो की मौत 
मृतक के पिता नेपाली साव के सैदाबाद गांव में मिठाई की दुकान है। वह शराब पीने के मामले में जेल में बंद है। चार भाई थे जिसमें तीसरे नंबर पर विशाल कुमार व चौथे नम्बर पर शक्ति कुमार था। घटना की खबर गांव में पहुंचते ही पूरे सैदाबाद गांव में कोहराम मच गया।  
ट्रक छोड़कर फरार : दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात में जुटी  है। फरार ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिन पूर्व  टेंपो चालक ने पुराना टेंपू खरीदा था और अपने भाई को सिखाने के क्रम में यह दुर्घटना घट गई। मृतक दोनों बच्चे स्कूल जाने के लिए सैदाबाद बाजार से स्कूल जाने के लिए सवार हुए थे। 
थोड़ी देर में फोटो भेजी जा रही है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें