Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाThree accused arrested in drug shop worker murder case

दवा दुकानदार कर्मी हत्याकांड में तीन आरोपित गिरफ्तार

शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आईजीआईएमएस गेट नंबर 3 के समीप दवा दुकानदार के कर्मी वीरेंद्र हत्याकांड में पटना पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। सूत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 3 April 2021 03:00 AM
share Share

शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आईजीआईएमएस गेट नंबर 3 के समीप दवा दुकानदार के कर्मी वीरेंद्र हत्याकांड में पटना पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। सूत्रों की मानें तो वारदात में संलिप्त तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपितों में एक चाय दुकानदार पिंटू, उसकी कर्मी तथा नामजद आरोपित संदीप का शामिल होना बताया जा रहा है। वीरेंद्र की हत्या चाय दुकान के पास हुई थी। चाय दुकान पिंटू यादव की थी। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। वहीं पुलिस की टीम फरार चल रहे नामजद आरोपितों की तलाश में देर रात तक दानापुर, फुलवारी, मनेर सहित अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही थी। शास्त्रीनगर थाना प्रभारी रामशंकर सिंह का कहना था कि तीन लोग पकड़े गये हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद ही इस हत्याकांड से पुलिस पर्दा उठाएगी।

सीसीटीवी कैमरे से मिले अहम सुराग

सूत्र बताते हैं कि पटना पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के जरिए अहम सुराग हाथ लग गए थे। कैमरे में लाइनर से लेकर अन्य अपराधी भी दिखे। एक नामजद अभियुक्त और दो लाइनर पुलिस के रडार पर हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा भी पुलिस टीम कर सकती है। अगर शूटर पकड़े जाते हैं तो बड़ी सफलता लगेगी। अन्य साजिशकर्ताओं के नामों का खुलासा भी हो सकता है।

घटना पर एक नजर

गौरतलब है कि बीते बुधवार की रात आईजीआईएमएस के गेट नंबर 3 के समीप अपराधियों ने वीरेंद्र यादव की हत्या कर दी थी। वीरेंद्र दवा कारोबार से जुड़ा था। हत्या के दौरान एक मासूम बच्चे को भी गोली लग गई थी। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई थी कि रंगदारी नहीं देने को लेकर अपराधियों ने वीरेंद्र को मौत के घाट उतार डाला। उसकी हत्या उस वक्त हुई जब वीरेंद्र चाय दुकान के समीप खड़ा था। एक बाइक पर सवार दो शूटरों ने वीरेंद्र पर गोली चलाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें