संजय यादव को धमकी वाले पर हो कड़ी कार्रवाई : श्रवण
रालोजपा के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने सांसद संजय यादव को मोबाइल पर धमकी और पैसे मांगने के मामले को गंभीर बताया है। अपराधी ने संजय यादव और उनके परिजनों को धमकी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 19 Jan 2025 08:48 PM
रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद संजय यादव को मोबाइल पर धमकी दिए जाने और पैसे की मांग किए जाने को गंभीर मामला बताया है। फोन करने वाले अपराधी के द्वारा संजय यादव समेत उनके परिजनों को भी लेकर धमकी दी गई है। संजय यादव के परिजन दिल्ली में रहते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के गृह मंत्री से अनुरोध है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वाले अपराधी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। साथ ही संजय यादव और उनके परिजनों की सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।