Hindi NewsBihar NewsPatna NewsThieves Target Rajiv Nagar Home Steal Jewelry Worth 8 Lakh During Festival

राजीवनगर में अकाउंटेंट के घर लाखों की चोरी

राजीव नगर के महावीर कॉलोनी में चोरों ने एक अकाउंटेंट के घर को निशाना बनाया। पीड़ित छठ के अवसर पर अपने पैतृक आवास गए थे। लौटने पर उन्हें ताला टूटा हुआ मिला और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 8 Nov 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on
राजीवनगर में अकाउंटेंट के घर लाखों की चोरी

राजीव नगर थानान्तर्गत नेपाली नगर मोहल्ले की महावीर कॉलोनी के रोड नंबर नौ में स्थित अकाउंटेंट नागेन्द्र कुमार तिवारी के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित छठ के मौके पर अपने पैतृक आवास शिवहर गए थे। इसी बीच पड़ोसियों ने उन्हें ताला टूटा होने की खबर दी। पीड़ित फौरन लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने गैस कटर के जरिये ताला से लेकर अलमारी तक को तोड़ डाला और आठ लाख के जेवर, 2.35 लाख नकद और कीमती कपड़े उड़ा लिये। इस बाबत पीड़ित ने राजीवनगर थाने की पुलिस को खबर दी। पर्व के मौके पर खाली घरों को चोरों ने निशाना बनाया है। पीरबहोर थाना इलाके के बाद राजीवनगर में भी गैस कटर का इस्तेमाल होने से पुलिस के शक की सूई एक ही गिरोह के ऊपर घूम रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें