Hindi NewsBihar NewsPatna NewsThieves Steal Woman s Jewelry Bag on Vikramshila Express Train Journey

ट्रेन में महिला का लाखों के गहने से भरा बैग चोरी

विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला से बदमाशों ने लाखों के गहनों से भरा बैग चुरा लिया। महिला दिल्ली से भागलपुर जा रही थी, जब पटना के पास यह घटना हुई। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 21 Feb 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन में महिला का लाखों के गहने से भरा बैग चोरी

विक्रमशिला एक्सप्रेस में बदमाशों ने महिला के लाखों के गहने से भरा बैग चोरी कर ली। महिला दिल्ली से भागलपुर जा रही थी। तभी पटना इलाके में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पटना जंक्शन रेल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। भागलपुर के जगदीशपुर निवासी नीरज कुमार की बहन बीते महीने विक्रमशिला एक्सप्रेस से भागलपुर आ रही थीं। वह आनंद विहार स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुई थीं। दूसरे दिन तड़के पांच बजे जब उनकी नींद खुली तो पाया कि उनका हैंड बैग गायब है। बैग में सोने की एक चेन, दो अंगूठी, चार हीरा जड़ित चूड़ी, मोबाइल फोन, दो चश्मे, आठ हजार रुपये और आधार कार्ड इत्यादि थे। भागलपुर पहुंचने पर पीड़िता के भाई नीरज कुमार ने घटना की जीरो एफआईआर रेल थाना भागलपुर में करवाई। बाद में केस को जांच के लिए पटना रेल थाने में स्थानांतरित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें