Hindi NewsBihar NewsPatna NewsThieves Steal Cash Jewelry Ghee and Chocolate from House in Peerbahor

मकान और दुकान से नकदी-जेवरात सहित चॉकलेट के डिब्बे भी उड़ाये

पीरबहोर थाना क्षेत्र में बिड़ला मंदिर के पास एक मकान से चोरों ने नकदी, जेवरात, घी और चॉकलेट चुरा लिए। किरायेदार राजू मालाकार ने घटना की सूचना मकान मालिक को दी, जो महाराष्ट्र में रहते हैं। दुकान खोलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 March 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
मकान और दुकान से नकदी-जेवरात सहित चॉकलेट के डिब्बे भी उड़ाये

मकान से चोरों ने नकदी-जेवरात के साथ घी और चॉकलेट भी उड़ा लिये। घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र में बिड़ला मंदिर के समीप हुई। मकान के एक फ्लैट और दुकान में चोरी की गई। इसी जगह रह रहे किरायेदार राजू मालाकार ने मकान मालिक को घटना की सूचना दी। वे महाराष्ट्र में रहते हैं। राजू कदमकुआं के लखनचंद कोठी के निवासी हैं। जिस मकान में चोरी हुई, वहीं दुकान को वे चलाते हैं। बीते दो मार्च की सुबह पांच बजे जब राजू दुकान खोलने गए तो दरवाजा टूटा मिला। अंदर जाने पर दस हजार नकद रुपये, घी, चॉकलेट समेत अन्य सामान गायब मिले। पहली मंजिल स्थित मकान मालिक के फ्लैट का दरवाजा भी टूटा मिला। वहां रखी अलमारी से 25 हजार नकद रुपये, चांदी के करीब सौ सिक्के व अन्य आभूषण सहित अन्य सामान गायब थे। इस बाबत राजू के बयान पर पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।